सिस्टम पर CJI का प्रहार! छुट्टियों में भी होगा इंसाफ वकीलों को खास हिदायत
CJI Suryakant: न्याय की डगर पर अब छुट्टियों का कोई पहरा नहीं होगा, सर्द दिसंबर की वादियों में भी इंसाफ का सवेरा होगा. खुली रहेगी सीजेआई की अदालत, जब सारा देश सोएगा, न्यायमूर्ति सूर्यकांत की बेंच के आगे अब हर पीड़ित का न्याय होगा. जी हां, इस विंटर वेकेशन के दौरान सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई सूर्यकांत की बेंच बैठने जा रही है.