Video: हाथ जोड़कर प्रार्थना में झूमता मासूम वीडियो देख लोग बोले मिनी गुलशन कुमार
Video: हाथ जोड़कर प्रार्थना में झूमता मासूम वीडियो देख लोग बोले मिनी गुलशन कुमार
Viral Video: हरियाणा के रेवाड़ी स्थित यदुवंशी शिक्षा निकेतन की मॉर्निंग असेंबली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक छोटा सा छात्र अपनी जगह पर हाथ जोड़कर और आंखें बंद किए हुए प्रार्थना करता नजर आ रहा है. प्रार्थना के दौरान वह हल्के-हल्के हिलता भी दिखाई देता है. इस मासूम पल ने लोगों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स बच्चे की मासूमियत, सादगी और भक्ति भाव की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे पल हमें बचपन की सच्ची भावना और सच्ची श्रद्धा की याद दिलाते हैं. credit: @Akshit Vashisht/Instagram