असहनीय रूप से दुखद बांग्लादेश में हिंदू की लिंचिंग पर थरूर भी कराह उठे!
असहनीय रूप से दुखद बांग्लादेश में हिंदू की लिंचिंग पर थरूर भी कराह उठे!
Bangladesh Hindu community attack : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर और जलाकर हत्या की घटना को "असहनीय रूप से दुखद" बताया है. थरूर ने कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं हैं. यह न सिर्फ बांग्लादेश, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है. थरूर ने भारत सरकार से अपील की कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.