मंत्रालय की पहल: एक्सपो की मदद से निर्यात बढ़ेगा और पर्यावरण बचेगा
मंत्रालय की पहल: एक्सपो की मदद से निर्यात बढ़ेगा और पर्यावरण बचेगा
पर्यावरण मंत्रालय के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हार्डवेयर उद्योग पर्यावरण-अनुकूल सामग्री, ऊर्जा-बचत उपकरण और रीसाइक्लिंग तकनीकों को अपना रहा है. इसी दिशा में प्रगति मैदान में इंटरनेशनल हार्डवेयर फेयर इंडिया आयोजित किया गया.
नई दिल्ली. पर्यावरण बचाने के लिए धीरे-धीरे तमाम चीजें इको फ्रेंडली हो रही हैं, ऐसे में अब आपबग वॉशरूम से लेकर टायलेट भी तमाम चीजें इको फेंड्ली होने जा रही हैं. पर्यावरण मंत्रालय के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हार्डवेयर उद्योग पर्यावरण-अनुकूल सामग्री, ऊर्जा-बचत उपकरण और रीसाइक्लिंग तकनीकों को अपना रहा है. इसी दिशा में दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरनेशनल हार्डवेयर फेयर इंडिया का आयोजन किया जा रहा है. इसका दूसरा सबसे बढ़ा फायदा इंटरनेशल मार्केट में भारत की भागीदारी भी बढ़ेगी.
मंत्रालय के अनुसार हार्डवेयर उत्पादों की मांग न केवल विकसित देशों में है बल्कि एशिया, अफ्रीका और अमेरिका जैसे क्षेत्रों में तेजी से बाजार बढ़ है. 2023 में भारत के हार्डवेयर निर्यात ने 15 फीसदी सालाना का वृद्धि दर्ज की है. भारत का फर्नीचर हार्डवेयर मार्केट 2024 से 2029 के बीच 15.49 फीसदी की दर से बढ़ेगा. यह 2024 में 3.04 बिलियन डॉलर पर है, जो 6.26 बिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगा. 2030 तक 2 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य के साथ भारत निर्यात में तेज़ी से विकास की ओर अग्रसर है. हाल ही के वर्षों में हमारा निर्यात 478 बिलियन डॉलर से बढ़कर 778 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. इस दृष्टि से 8 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी हुई है.
आयोजक ईसेनवारेनमैस्से के एमडी मिलिंद दीक्षित ने बताया कि विदेशों में भारत की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रगति मैदान के हॉल नम्बर तीन दिवसीय आयोजित हार्डवेयर फेयर इंडिया एक्सपो आज अंतिम दिन है. इसमें प्रदर्शनी में 35 से अधिक देशों से 250 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें चीन, कोरिया, इटरी और ताइवान के पैविलियन मुख्य रूप से शामिल हैं. भारत का हार्डवेयर और बिल्डिंग मटीरियल मार्केट बदलाव के दौर से गुज़र रहा है. उपभोक्ता इको फ्रेड्ली उत्पाद की मांग कर रहे हैं, जो पर्यावरण संरक्षित करने में मदद करेगा. एक्सपो में ऐसे ही उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी है.
Tags: Environment ministryFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 12:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed