घात लगाए बैठा था ‘दुश्‍मन’ कार्रवाई में 32 का हुआ काम तमाम BSF ने माना

BSF Action in Border: बॉर्डर पर दो तरफ से घात लगा कर बैठा ‘दुश्‍मन’ पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ ने 32 लोगों को मार गिराया है. इस कार्रवाई में 177 किलो सोना और 178 किलो चांदी की बरामदगी की गई है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

घात लगाए बैठा था ‘दुश्‍मन’ कार्रवाई में 32 का हुआ काम तमाम BSF ने माना
Border Security Force: लगातार मुंह की खाने के बावजूद दुश्‍मन अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने का इरादे लेकर वह भारत के दो अलग-अलग छोर पर घात लगाकर बैठा हुआ है. वह कहीं से हथियार, तो कहीं से नकली करेंसी और ड्रग्‍स भारत की सीमा में भेजने की कोशिश कर रहा है. वह इसका इस्‍तेमाल देश के भीतर आतंक और अशांति फैलाने के लिए करना चाहता है. भारत की पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के अनुसार, सीमापार से लगातार ड्रग्‍स, फेक इंडियन करेंसी नोट, हथियार, सोना और चांदी देश के अंदर भेजने की कोशिश की जा रही है. पूर्वी सीमा से खासतौर पर ड्रग्‍स और , फेक इंडियन करेंसी नोट भेजे जा रहे हैं. वहीं, पश्चिमी सीमा से सबसे ज्‍यादा आर्म्‍स एंड एम्युनिशन को भारतीय सीमा के भीतर भेजने की कोशिश है. यह भी पढ़ें: आमने-सामने आए BSF और दिल्‍ली पुलिस, गोली चलाने के लिए तैयार थे जवान, तभी.. 36 घंटे तक मचा रहा ‘गदर’… गृहमंत्री आवास का गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे दिल्‍ली पुलिस के जवानों पर बीएसएफ ने अपनी राइफलें तान दी. बीएसएफ के रुख को देख दिल्‍ली पुलिस के जवानों ने पीछे हटने में ही अपनी भलाई समझी. इसके बाद, दिल्‍ली पुलिस के हजारों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. कार्रवाई में 32 लोगों को किया गया ढेर इसके अलावा, पश्चिमी छोर में ड्रोन के जरिए ड्रग्‍स सीमा पार भेजने के मामले भी देखने को मिले हैं. 31 अक्‍टूबर तक के आंकड़ों की बात करें तो पश्चिमी सीमा से 432 किलो नारकोटिक्‍स भेजने की कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम किया है. इसके अलावा, बीते दस महीनों में 77 आर्म्‍स और 3075 एम्युनिशन को सीमापार से भेजने की कोशिश की गई है. बीएसएफ ने सभी कोशिशों को नाकाम कर सभी आर्म्‍स एंड एम्‍युनिशन जब्‍त कर लिया गया है. ईस्‍टर्न फ्रंट की बात करें तो 31 अक्‍टूबर तक 11866 किलो नारकोटिक्‍स और 32.65 लाख रुपए की जाली करेंसी बरामद की गई है. भारत के इस छोर से 14 आर्म्‍स और 574 एम्‍युनिशन बरामद किए गए हैं. बीएसएफ के अनुसार, सीमा पर हो रही इन कोशिशों को नाकाम करते हुए बीएसएफ ने वेस्‍टर्न फ्रंट से 314 और ईस्‍टर्न फ्रंट से 4168 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, 32 लोगों को बॉर्डर पर मार गिराया गया है. यह भी पढ़ें: फ्लाइट में एयर होस्‍टेस ने एक-एक कर तीन पैसेंजर को ऑफर किया मील, तीनों ने हर बार कहा– No, एयरपोर्ट पर हुए अरेस्‍ट… इंडिगो एयरलाइंस की एक एयर होस्‍टेस की सूझबूझ से कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट को बड़ी सफतला मिली है. इस मामले में कस्‍टम ने अल्‍माटी से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे तीन उज़्बेकिस्तान मूल के तीन पैसेंजर को गिरफ्तार किया है. क्‍या है पूरा मामला… जानने के लिए क्लिक करें. बरामद हुआ 177 किलो सोना बीएसएफ के अनुसार, वेस्‍टर्न और ईस्‍टर्न फ्रंट से भारी तादाद में सोना भी बरामद किया गया है. वेस्‍टर्न फ्रंट से 4.376 किलो सोना और ईस्‍टर्न फ्रंट से 172.828 किलो सोना जब्‍त किया गया है. 177.204 किलो सोना के अतिरिक्‍त बॉर्डर से 179.14 किलो चांदी भी दोनों बॉर्डर से बरामद की गई है. इसमें 1.109 किलो चांदी वेस्‍टर्न फ्रंट से और 178.805 किलो चांदी ईस्‍टर्न छोर से बरामद की गई है. Tags: BSFFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 21:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed