जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेढ़ इलाके में 2-3 आतंकी के होने की संभावना
जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेढ़ इलाके में 2-3 आतंकी के होने की संभावना
Jammu Kashmir, Shopian Encounter, Jammu Kashmir police: पुलिस के मुताबिक उन्हें दक्षिण कश्मीर में शिरमल क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया. पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की और फिर आतंकियों को चेतावनी भी दी गई.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ शोपियां के शिरमल क्षेत्र में शुरू हुई.
पुलिस के मुताबिक उन्हें दक्षिण कश्मीर में शिरमल क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया. पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की और फिर आतंकियों को चेतावनी भी दी गई.
इलाके की घेराबंदी की गई
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस दौरान आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी किए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ जारी है और अभी किसी पक्ष की ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि इलाके में 2 से 3 आतंकियों के घिरे होने की संभावना है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपने अभियान को और तेज कर दिया है. शोपियां से पहले इसी सप्ताह पुलवामा और बारामूला जिलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Encounter, Jammu kashmir, SrinagarFIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 21:35 IST