मेरठ मेट्रो की पहली झलक आई सामने 135 KM की मैक्सिमम स्पीड के साथ कई फीचर्स
मेरठ मेट्रो की पहली झलक आई सामने 135 KM की मैक्सिमम स्पीड के साथ कई फीचर्स
Meerut Metro Train First Look: रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के दुहाई डिपो में मेरठ मेट्रो ट्रेन का पहला लुक जारी किया गया. शत प्रतिशत मेक इन इंडिया थीम पर बनी मेरठ मेट्रो ट्रेन की 5 सेट अभी तक डिलीवर की जा चुकी हैं.
नई दिल्ली. आने वाले समय में दिल्ली और आसपास के इलाकों में ट्रांसपोर्ट सिस्टम और भी दुरुस्त होगा. रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) और दिल्ली मेट्रो को कनेक्ट की योजना पर तेजी से काम चल रहा है. इसे आगे बढ़ाते हुए अब मेरठ मेट्रो और RRTS को भी आपस में कनेक्ट करने के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. RRTS और मेरठ मेट्रो के लिए शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) के MD शलभ गोयल ने 7 सितंबर को RRTS के दुहाई डिपो में मेरठ मेट्रो ट्रेन से पर्दा हटाया और उसकी पहली झलक जारी की. इस ट्रेन का निर्माण मेक इन इंडिया के तहत किया गया है. 700 से ज्यादा यात्रियों को ले जाने में सक्षम मेरठ मेट्रो ट्रेन में कई मॉडर्न फीचर्स जोड़े गए हैं. मेरठ मेट्रो और RRTS को 4 स्टेशनों पर इंटरकनेक्ट करने की प्लानिंग है.
Tags: Delhi news, Meerut news, National NewsFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 17:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed