दिल्ली की सुरक्षा पर जारी है अभ्यास सुरक्षा चक्र राजधानी में जुटे विशेषज्ञ
EXERCISE SURAKSHA CHAKRA: तकनीक और बेहतर प्लान के जरिए किसी भी आपदे से पार पाया जा सकता है. जब जरूरत है समनवय की. दिल्ली और एनसीआर में कई अलग अलग आपदा प्रबंधन मौजूद है. एक साथा एक छत के नीचे आकर काम करने से प्राकृतिक आपदा के बाद के राहत बचाव को तेजी से किया जा सकता है.
