हिल स्टेशन घूमने का है प्लान प्रयागराज से चलती हैं ये 5 स्पेशल ट्रेन
हिल स्टेशन घूमने का है प्लान प्रयागराज से चलती हैं ये 5 स्पेशल ट्रेन
Trains to Reach Hill station: गर्मियों में बच्चों समेत हर कोई घूमने का प्लान बना लेता है. लेकिन हिल स्टेशन तक पहुंचा कैसे जाए? जानें 5 ऐसी ट्रेन के बारे में, जिनमें बैठ आप हिल स्टेशन जा सकते हैं.
रजनीश यादव /प्रयागराज: गर्मियों की छुट्टियां (Summer Vacation) शुरू होते ही बच्चे घर से बाहर निकलने का प्लान बनाना शुरू कर देते हैं. पर साथ में गर्मी भी होती है, जिस वजह से पेरेंट्स को कोई भी प्लान बनाने से पहले बहुत बार सोचना पड़ता है. पर पहाड़ों की ताजगी और ठंडक को देखते हुए लोग वहां गर्मियों में भी घूमने जा सकते हैं. गाड़ी और बस से ट्रैवल करने से बढ़िया है कि आप पूरे परिवार के साथ ट्रेन ( Train) में बैठकर आराम से सफर करें. इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं प्रयागराज (Prayagraj) से हिल स्टेशन (Hill Station) तक चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेन की जानकारी.
प्रयागराज से पहुंचे हिल स्टेशन
गर्मी में घूमने के लिए हिल स्टेशन से अच्छा क्या विकल्प हो सकता है. अगर आप प्रयागराज में हैं और हरिद्वार, कुल्लू, मनाली ,लेह ,लद्दाख,मां वैष्णो देवी और शिमला की यात्रा करना चाहते हैं तो प्रयागराज जंक्शन से बनकर चलने वाली ट्रेन आपके लिएअच्छा ऑप्शन हो सकती हैं.
हिल स्टेशन ले जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
प्रयागराज जंक्शन उत्तर मध्य रेलवे का प्रमुख केंद्र है, जहां से देश के कोने-कोने में ट्रेन जाती हैं. उत्तर मध्य रेलवे का प्रमुख केंद्र होने के कारण यहां से कई प्रमुख ट्रेन गुजरती है, जो हिल स्टेशन भी ले जाती है.
1.शिमला, कुल्लू , मनाली जाने के लिए 12217 ऊंचाहार एक्सप्रेस, 12311 नेताजी एक्सप्रेस और मुरी एक्सप्रेस प्रमुख ट्रेन हैं, जो इन हिल स्टेशन के सबसे करीब जाती हैं.
2. चार धाम उत्तराखंड व हरिद्वार जाने के लिए योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 14229, सूबेदारगंज देहरादून एक्सप्रेस 14114 प्रमुख ट्रेन हैं.
3. नैनीताल, अल्मोड़ा वा रानीखेत जाने के लिए त्रिवेणी एक्सप्रेस (15074) और नौचंदी एक्सप्रेस(12241) अच्छा ऑप्शन हैं.
4. दार्जिलिंग और गंगटोक की यात्रा करने के लिए डिब्रूगढ़ राजधानी(12424), ब्रह्मपुत्र मेल(15657), फिरोजपुर अगरतला एक्सप्रेस व एनआई एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रेन हैं.
5. श्रीनगर, पहलगाम , धर्मशाल और कांगड़ा मां वैष्णो देवी जाने के लिए सूबेदारगंज उधमपुर एक्सप्रेस (04141) और मुरी एक्सप्रेस प्रमुख ट्रेन है.
Tags: Indian railway, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 18:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed