उम्रकैद 1 करोड़ का जुर्माना पेपर लीक पर सरकार के सख्त अध्यादेश से हड़कंप
उम्रकैद 1 करोड़ का जुर्माना पेपर लीक पर सरकार के सख्त अध्यादेश से हड़कंप
Yogi Sarkar ordinance News : नीट परीक्षा में धांधली और नेट पेपर लीक को लेकर पूरे देश में घमासान मचा है. नकल माफिया पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए योगी सरकार ने अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. इसके लागू होते ही माफियाओं पर सख्त कार्रवाई होगी. आइए जानते हैं क्या है इसके प्रावधान.
लखनऊ. NEET और UGC नेट पेपर लीक विवाद के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पेपर लीक और नक़ल माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए बड़ा फैसला लिया है. मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में पेपर लीक के खिलाफ अध्यादेश को मंजूरी मिल गई. इस अध्यादेश के लागू होते ही नक़ल माफियाओं पर कार्रवाई में और तेजी देखने को मिलेगी. दरअसल पेपर लीक मामलों से सरकार के प्रयासों को बड़ा झटका लगा है. एक तरफ युवाओं में नाराजगी है तो दूसरी तरफ विपक्ष ने भी इस मामले को लेकर जोरदार हमला जारी रखा है.
इसको देखते हुए योगी सरकार ने जिस तरफ माफिया, अपराधियों के खिलाफ मुहिम चलाई थी; वैसी ही कार्रवाई अब नकल-पेपर लीक और सॉल्वर गैंग से जुड़े लोगों पर होगी. अध्यादेश के तहत पेपर लीक में आरोपी पाए जाने पर दो साल से लेकर उम्रकैद की सजा का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा एक करोड़ का जुर्माना भी देना पड़ेगा. आज हुई बैठक में पेपर लीक से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री की तरफ से पेपर लीक को लेकर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए थे.
ये भी पढ़ें : खाते में दिखती थी दोगुनी रकम, लेकिन निकाल नहीं सकते थे, ऐसे हुई 16 लाख की ठगी कि हैरान है पुलिस
पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून, सरकार कई दिन से कर रही थी तैयारी
फ़रवरी में यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा और उससे पहले आरओ और एआरओ का पेपर लीक हुआ था. तभी से यह संकेत मिलने लगे थे कि सरकार जल्द ही पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लेकर आ सकती है. अब अध्यादेश के जरिए सरकार पेपर लीक के खिलाफ नया कानून लेकर आई है.
ये भी पढ़ें: देशी शराब की दुकान पर 3 युवकों ने बोला धावा, छक कर पी शराब, बोतलें भी साथ ले गए, फिर जो हुआ…
पेपर लीक रोकने के लिए नई नीति का भी ऐलान
योगी सरकार ने पेपर लीक रोकने के लिए नई नीति का भी ऐलान कर दिया है. जिसके तहत हर पाली में 2 या अधिक पेपर सेट जरूर होने चाहिए. प्रत्येक सेट के प्रश्नपत्र की छपाई अलग-अलग एजेंसी के माध्यम से होगी. पेपर कोडिंग को भी और व्यवस्थित किया जाएगा. चयन परीक्षाओं के सेंटर के लिए राजकीय माध्यमिक, डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज अथवा साफ-सुथरे ट्रैक रिकॉर्ड वाले ख्याति प्राप्त सुविधा संपन्न वित्त पोषित शैक्षिक संस्थान ही सेंटर बनाए जाएंगे. सेंटर वहीं होंगे, जहां सीसीटीवी की व्यवस्था होगी.
Tags: CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi adityanath news, Cm yogi latest news, Lucknow latest news, Paper Leak, UP Government, UP Mafia, Yogi SarkarFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 15:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed