बरौनी जंक्शन हादसे को लेकर वीभत्स पोस्ट पर राहुल गांधी जानिये क्यों मचा बवाल

Barauni Junction accident: बरौनी जंक्शन पर कपलिंग का काम करते हुए एक रेलकर्मी की जान चली गई तो यह मामला सोशल मीडिया में खूब गर्म हो गया. इसको लेकर राहुल गांधी ने गौतम अडानी और पीएम मोदी के रिश्ते को लेकर एक पोस्ट कर दिया. इसमें रेलवे को लेकर कई तरह के आरोप लगाए गए थे. अब इस मामले में जांच रिपोर्ट आने पर राहुल गांधी खुद घिर गए तो बीजेपी हमलावर हो गई और माफी की मांग कर रही है. लेकिन, राहुल गांधी अब भी अड़े हुए हैं.

बरौनी जंक्शन हादसे को लेकर वीभत्स पोस्ट पर राहुल गांधी जानिये क्यों मचा बवाल
हाइलाइट्स बरौनी में रेलकर्मी की मौत को राहुल गांधी ने दिया सियासी रंग. बीजेपी ने किया कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोप पर पलटवार. रेलकर्मी की मौत पर जांच रिपोर्ट आई तो बीजेपी ने की माफी की मांग. बेगूसराय. बिहार के बरौनी जंक्शन पर शनिवार को लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15204 के इंजन को अलग किया जा रहा था. इंजन डिटैच करने के दौरान रेलकर्मी अमर कुमार और मोहम्मद सुलेमान के बीच गलत तालमेल के कारण प्वाइंट्समैन अमर कुमार की दर्दनाक मौत हो गई. 35 साल के रेलवे कर्मचारी की हुई इस मौत को लेकर घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा. हंगामा इतना बढ़ गया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इसको लेकर ट्वीट कर दिया. हालांकि, राहुल गांधी अपने इस ट्वीट को लेकर घिर गए और भाजपा ने जोरदार हमला बोल दिया. दरअसल, अमर कुमार को ट्रेन और इंजन के बीच फंसा हुआ दिखने वाला वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि इस पर राहुल गांधी तक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और अपनी सियासत भी शुरू कर दी. इस घटना को भी उन्होंने सीधे गौतम अदानी और केंद्र सरकार की मिलीभगत से जोड़ दिया. उन्होंने घटना की तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट में लिखा, आम लोग कब से होंगे मोदी जी आप तो बस एक अडानी को सेफ करने में लगे हुए हैं. यह भयावह तस्वीर और खबर भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई काम भर्तियों का परिणाम है. राहुल गांधी के एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट राहुल गांधी का इतना भर कहना था कि बीजेपी की ओर से मोर्चा अमित मालवीय ने संभाल लिया. उन्होंने रेलवे की जांच रिपोर्ट को ही उनके ट्वीट से टैग कर दिया और उसमें निष्कर्ष वाला हिस्सा हाईलाइट कर दिया. डीआरएम की बनाई गई पांच सदस्यीय टीम की इस जांच रिपोर्ट में जो निष्कर्ष में लिखा है उसका मजमून कुछ यूं है. हम अधोहस्ताक्षरी द्वारा घटना का अवलोकन सीसीटीवी फुटेज गवाहों के बयान एवं उपलब्ध साक्ष के आधार पर इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि कांटा वाला मोहम्मद सुलेमान एवं कांटा वाला अमर कुमार के बीच उचित समन्वय एवं सामंजस्य की विफलता के कारण भ्रम की स्थिति में लोको शंटर को गलत संकेत मोहम्मद सुलेमान द्वारा दिया गया इशारा दुर्घटना का कारण बना. इसमें पांच सदस्य जांच रिपोर्ट की टीम के हिस्सा नागेंद्र कुमार, फागु टुडू, डीएम तिवारी, मणिकांत कुमार और हेमंत कुमार के हस्ताक्षर हैं. इस घटना के लिए मोहम्मद सुलेमान को दोषी ठहराया गया है. बरौनी जंक्शन रेल हादसे पर जांच रिपोर्ट आई सामने. इसी जांच रिपोर्ट को टैग करते हुए अमित कुमार मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और लिखा, किसी भी दुर्घटना में दुखद मृत्यु पर इस तरह की घटिया राजनीति इस देश के नेता प्रतिपक्ष के कद को छोटा करती है. इस घटना की जांच हो गई है और निष्कर्ष निकला है कि मृतक के सहकर्मी मोहम्मद सुलेमान की गलती और लापरवाही की वजह से कांटा वाला अमर कुमार की जान गई. अगर समझ और संवेदना शून्य नहीं हुई तो इस वीभत्स पोस्ट को डिलीट करो और अमर कुमार के परिवार से माफी मांगो. जांच रिपोर्ट के साथ अमित मालवीय के एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट. हालांकि, अमित मालवीय के ट्वीट के बाद भी राहुल गांधी ने अभी अपना ट्वीट डिलीट नहीं किया है. 9 नवंबर को रात 10 बजे के करीब किया गया राहुल गांधी का पोस्ट अब भी उनके एक्स अकाउंट के टाइमलाइन पर दिख रहा है. हालांकि, जिस सोशल मीडिया को राहुल गांधी ने अडानी और पीएम मोदी को घेरने के लिए इस्तेमाल किया इस पर वह खुद इसी प्लेटफॉर्म पर घिरते नजर आ रहे हैं. उनपर तीखी टिप्पणियां की जा रही हैं और उन्हें असंवेदनशील व्यक्ति कहा जा रहा है. Tags: Amit malviya, Begusarai news, Bihar News, Congress leader Rahul Gandhi, Train accidentFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 13:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed