लंबी घुमावदार मूंछें और कंधे पर SLR राइफल जानें वीरप्पन की खौफनाक कहानी जिसकी बेटियां अब लहरा रहीं हैं परचम

दक्षिण भारत के जंगलों का वो खूंखार नाम, जिससे सरकारें कांपती थीं. 100 से ज्यादा हत्याएं, 2000 हाथियों का शिकार और 140 करोड़ की चंदन तस्करी. 90 के दशक में वीरप्पन की दरिंदगी ऐसी थी कि उसने एक आईएफएस अधिकारी का सिर काटकर उसके साथ फुटबॉल खेला और पुलिस से बचने के लिए अपनी ही दुधमुंही बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. जानिए उस चंदन तस्कर की परिवार की पूरी कहानी जिसने दशकों तक खौफ का साम्राज्य चलाया और कैसे हुआ उसका अंत.

लंबी घुमावदार मूंछें और कंधे पर SLR राइफल जानें वीरप्पन की खौफनाक कहानी जिसकी बेटियां अब लहरा रहीं हैं परचम