लालू यादव का नया ठिकाना कौटिल्य नगर आवास भी विवादों में नियम और रसूख पर सवाल

Lalu Prasad Yadav Kautilya Nagar House Controversy : बिहार की राजनीति में एक बार फिर जामीन और आवास केंद्र में है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी 10 सर्कुलर रोड खाली कराने की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अब राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का कौटिल्य नगर आवास सवालों के घेरे में आ गया है. आरोप सीधे नियमों, शर्तों और सरकारी जमीन के इस्तेमाल से जुड़े हैं. इस बार मामला सिर्फ राजनीतिक बयानबाज़ी तक सीमित नहीं, बल्कि उच्च स्तरीय जांच की मांग तक पहुंच चुका है.

लालू यादव का नया ठिकाना कौटिल्य नगर आवास भी विवादों में नियम और रसूख पर सवाल