जैसलमेर आने से पहले 4 बार सोच लेंअब यहां 10 हजार में भी नहीं मिलेगा टैंट!
जैसलमेर आने से पहले 4 बार सोच लेंअब यहां 10 हजार में भी नहीं मिलेगा टैंट!
New Year 2025 Celebration in Jaisalmer : राजस्थान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर नए साल के स्वागत के लिए तैयार है. उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल का स्वागत करने के लिए यहां करीब तीन लाख टूरिस्ट पहुंचेंगे. अगर आप भी नए साल पर यहां आने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इस खबर को पढ़ लिजिए.
जैसलमेर. अगर आप नए साल का जश्न मनाने के लिए गोल्डन सिटी के नाम से दुनियाभर में मशहूर जैसलमेर आने का प्लान बना रहे हैं तो जरा ठहरिये. एक बार में फिर सोच लिजिए. ऐसा नहीं हो कि यहां आने के बाद आपको ठहरने की कोई जगह ही नहीं मिली. इस बार नए साल का स्वागत करने के लिए स्वर्ण नगरी में टूरिस्टों की भरमार है. उम्मीद जताई जा रही है कि यहां 31 दिसंबर की रात को करीब तीन लाख टूरिस्ट होंगे. हालात ये हैं कि जैसलमेर में अब 10 हजार रुपये में भी कोई कमरा या टैंट उपलब्ध होना मुश्किल है. सभी होटल, रिसोर्ट और टैंट बुक हो चुके हैं.
राजस्थान का बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका जैसलमेर इन दिनों दिनों देशी-विदेशी पर्यटकों से गुलजार है. दीपावली के बाद से ही पर्यटकों के यहां आने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. हालात यह हैं कि यहां 31 दिसंबर तक दुगुनी कीमत में भी टेंट उपलब्ध नहीं हैं. जबकि इस बार सम में 10 से 15 किमी क्षेत्र में करीब 150 रिसोर्ट में 5000 से अधिक टेंट लगाए गए हैं. इसके अलावा कई नए होटल भी खुले हैं. फिलहाल सभी सैलानियों से भरे हैं. इन दिनों ज्यादा से ज्यादा सैलानी जैसलमेर आ रहे हैं. सभी पर्यटन स्थलों पर सैलानी ही सैलानी नजर आ रहे हैं.
करीब 3 लाख सैलानी जैसलमेर में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मौजूद रहेंगे
अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर यही सिलसिला जारी रहा तो 31 दिसंबर की शाम को करीब 3 लाख सैलानी जैसलमेर में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मौजूद रहेंगे. इससे जैसलमेर पर्यटन में जबर्दस्त बिजनेस होने की उम्मीद है. पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. जैसलमेर में पर्यटन के पीक सीजन में सैलानियों का सबसे ज्यादा जमावड़ा लगता है. ऐसे में होटल, रिसोर्ट और फ्लाइट आदि सभी महंगे हो जाते हैं.
टैंट अब 15000 से 35000 रुपये में बुक हो रहे हैं
ऑफ सीजन में फाका मस्ती के दिन गुजारने वाले दिसंबर महीने में अपने खर्चों को पूरा करने में जुट जाते हैं. जैसलमेर जो टेंट एक महीने पहले तक 3 से 4 हजार रुपये में मिल रहा था जो अब 10 हजार में भी उपलब्ध नहीं है. इसके साथ ही 1500 रुपये किराये वाले होटल के कमरों का किराया भी न्यूनतम 5 हजार हो गया. जैसलमेर में रेगिस्तान में नए साल का स्वागत करने के लिए 1500 से 5 हजार तक के टैंट अब 15000 से 35000 रुपये में बुक हो रहे हैं.
रूम भी तीन गुना कीमत के साथ बुक हो रहे हैं
टूरिस्टों की शाम को यादगार बनाने के लिए यहां कैम्प फायर के साथ राजस्थानी लोक कलाकार, कालबेलिया डांस और DJ के साथ राजस्थानी फूड परोसा जाएगा. होटल में इन हाउस गेस्ट के लिए पार्टी का आयोजन होगा. उनमें राजस्थानी लोक गीतों के साथ कालबेलिया डांस और DJ पार्टी का आयोजन होगा. इसके लिए होटल में अभी से बुकिंग हो रही है. रूम भी तीन गुना कीमत के साथ बुक हो रहे हैं. फ्लाइट की टिकट भी तीन गुना महंगी मिल रही है. कई लग्जरी टैंट ऐसे भी है कि उनकी किराया दो लाख रुपये तक है.
दिसंबर महीने में पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो जाते हैं
दरअसल, जैसलमेर में दिसंबर महीने में कड़ाके की सर्दी पड़ती है. ऐसे में यहां सबसे ज्यादा सैलानी आते हैं. कड़ाके की सर्दी में जैसलमेर घूमने का आनंद सबसे ज्यादा है. क्योंकि गर्मियों के दिनों में यहां तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर चला जाता है. ऐसे में लोग यहां आने से कतराते हैं. जबकि सर्दियों में जैसलमेर घूमने का सबसे बढ़िया पर्यटन स्थल बन जाता है. दिसंबर महीने में पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो जाते हैं.
सनराइज और सनसेट के मनोहारी नजारे टूरिस्टों को लुभाते हैं
जैसलमेर का सोनार फोर्ट, हवेलियां, झरोखे, सम-खुहड़ी के रेत के धोरे, सनराइज और सनसेट के मनोहारी नजारे टूरिस्टों को लुभाते हैं. कैमल सफारी, कल्चरल नृत्य कार्यक्रम, एडवेंचर स्पोटर्स, जीप राइड, पैरा मोटर, डेजर्ट स्कूटर और पैरा सीलिंग आदि सैलानियों की पहली पंसद हैं. इनका आनंद लेने के लिए देशी सैलानियों के साथ साथ भारी तादाद में विदेशी सैलानी भी जैसलमेर आते हैं. ऐसे में इनको बेहतरीन से बेहतरीन सुविधा देने के लिए पर्यटन बिजनेस से जुड़े लोग जुट जाते हैं.
Tags: Best tourist spot, New Year Celebration, Tourism business, Tourist Destinations, Tourist spotsFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 15:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed