जरा याद करो कुर्बानीजब शहीदों के सम्मान में झुके सिर PM मोदी का सलाम देखिए
जरा याद करो कुर्बानीजब शहीदों के सम्मान में झुके सिर PM मोदी का सलाम देखिए
Parliament Attack Anniversary: साल 2001 में 13 दिसंबर की सुबह आतंक का काला साया देश के लोकतंत्र की दहलीज तक आ पहुंचा था. देश की राजधानी के बेहद महफूज माने जाने वाले इलाके में शान से खड़े संसद भवन में घुसने के लिए आतंकवादियों ने सफेद रंग की एम्बेसडर का इस्तेमाल किया और सुरक्षाकर्मियों की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब रहे, लेकिन उनके कदम लोकतंत्र के मंदिर को अपवित्र कर पाते उससे पहले ही सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया. इस अटैक में जवान समेत 9 शहीद हो गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले में शहीद हुए लोगों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.