कहीं उतरवा देते हैं जूते कहीं खुलवाते हैं मुंह Exams के लिए बने अजब-गजब नियम

Weird Exam Rules: दुनियाभर में परीक्षाओं के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं. कुछ सामान्य लगते हैं तो कुछ बहुत अजीब. भारत में भी पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं से बचने के लिए कुछ खास नियम बनाए जाते हैं. विशेष परिस्थितियों में इन नियमों में बदलाव भी किया जाता है.

कहीं उतरवा देते हैं जूते कहीं खुलवाते हैं मुंह Exams के लिए बने अजब-गजब नियम
नई दिल्ली (Weird Exam Rules). परीक्षाओं के दौरान खास तरह के नियम बनाए जाते हैं. भारत हो या चीन, जापान, अमेरिका जैसे देश, हर जगह इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है. कुछ देशों में परीक्षा में नकल करते हुए पाए जाने पर सख्त एक्शन लिया जाता है. भारत में परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी होती है. कुछ देशों में जूतों के साथ ही मोजे भी उतरवा लिए जाते हैं ताकि स्टूडेंट्स अपने साथ चिट न ला पाएं. अगर आपको बोर्ड परीक्षा या किसी एंट्रेंस या भर्ती परीक्षा के नियम अजीब लगते हैं तो अन्य देशों का हाल जानकर तो चौंक ही जाएंगे. परीक्षा के जरिए किसी भी स्टूडेंट के ज्ञान, कौशल, संयम का परीक्षण किया जाता है. इसमें नकल की कोई गुंजाइश नहीं रखी जाती है. हालांकि कई शातिर स्टूडेंट्स सख्त नियमों और चेकिंग होने के बावजूद भी नकल की जुगाड़ कर लेते हैं. जानिए चीन, जापान, भारत जैसे देशों में परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए क्या अजब-गजब नियम बनाए गए हैं (Weird News). Ajab Gajab Niyam: परीक्षाओं के अजब-गजब नियम परीक्षाओं के अजब-गजब नियम दुनिया भर में पाए जाते हैं. इसमें अपने राज्य या देश को ही स्पेशल न मानें. जानिए विभिन्न देशों के अजब-गजब नियम. 1. जापान- अपने विकास और तकनीक के लिए मशहूर जापान में परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है, लेकिन घड़ी की अनुमति है (भारत में कई जगहों पर घड़ी भी उतरवा ली जाती है). 2. भारत- जुगाड़ू देश भारत में होने वाली कुछ परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को अपने जूते उतारने होते हैं ताकि वे नकल न कर सकें. 3. चीन- यह देश हर नियम को लेकर सख्त है. दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा भी चीन में होती है. यहां कुछ परीक्षाओं में स्टूडेंट्स के लिए अपने बालों को बांधना जरूरी है. यह भी पढ़ें- 10 सबसे अजब-गजब नौकरियां, सैलरी में नंबर 1, रोने और भूत बनने तक के लिए मिलते हैं लाखों रुपये 4. कुछ देशों में परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को बीच-बीच में अपने हाथ दिखाने होते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे नकल नहीं कर रहे हैं. 5. भारत में कुछ परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को अपने पैर चेक करवाने पड़ते हैं. इससे सुनिश्चित किया जाता है कि वे नकल नहीं कर रहे हैं. 6. कुछ देशों में परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स का मुंह खुलवाया जाता है. इससे चेक किया जाता है कि उनके मुंह में कोई पर्ची न हो. 7. कुछ देशों में स्टूडेंट्स के पेन-पेंसिल तक केंद्र के बाहर जमा करवा लिए जाते हैं. फिर उन्हें वहीं से स्टेशनरी दी जाती है. 8. भारत की तरह कई अन्य देशों में भी स्टूडेंट्स को बैग, किताबें आदि लेने की इजाजत नहीं दी जाती है. साथ ही बॉडी चेकिंग भी कॉमन है. Tags: Board exams, Competitive exams, Entrance examsFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 07:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed