UPSC में 2 बार फेल मां की मौत से टूटा हौसला ASI पिता ने दी हिम्मत बनीं अफसर

Rupal Rana UPSC Success Story: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों में से कुछ की कहानियां काफी मोटिवेशनल और सीख देने वाली हैं. आईएएस अफसर रूपल राणा की कहानी भी हिम्मत और हौसले की मिसाल है.

UPSC में 2 बार फेल मां की मौत से टूटा हौसला ASI पिता ने दी हिम्मत बनीं अफसर