एक डॉक्टर एक इंजीनियर कैसे शुरू हुई लव स्टोरी सोशल मीडिया पर छाई IFS जोड़ी

UPSC Love Story, Apala Mishra IFS: आईएफएस अपाला मिश्रा और अभिषेक बोकालिया की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आईएफएस अफसरों की इस जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. अलग-अलग बैच के इन आईएफएस अफसरों ने शादी कर अपने फैंस को सरप्राइज दिया था. जानिए आईएफएस अपाला मिश्रा और अभिषेक बोकालिया की यूपीएससी रैंक.

एक डॉक्टर एक इंजीनियर कैसे शुरू हुई लव स्टोरी सोशल मीडिया पर छाई IFS जोड़ी
नई दिल्ली (UPSC Love Story, Apala Mishra IFS). यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर अधिकारी बने कई युवाओं की प्रेम कहानियां काफी चर्चित हैं. कुछ अफसरों की मुलाकात LBSNAA में हुई तो कुछ ड्यूटी के दौरान एक-दूजे को दिल दे बैठे. अब इसी लिस्ट में दो आईएफएस अफसरों- अपाला मिश्रा और अभिषेक बोकालिया के नाम भी जुड़ गए हैं. आईएफएस अपाला मिश्रा और आईएफएस अभिषेक बोकालिया ने कपल फोटो शेयर कर सबको चौंका दिया था. आईएफएस अपाला मिश्रा और अभिषेक बोकालिया ने अभी तक अपनी लव स्टोरी नहीं बताई है लेकिन इनकी फोटोज़ से इनके रिश्ते का अंदाजा लगाया जा सकता है (Apala Mishra IFS Love Story). जहां ऑफिशियली इन दोनों आईएफएस अफसरों की करेंट पोस्टिंग की जानकारी नहीं है, वहीं इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर डालें तो पता चलता है कि आईएफएस अपाला मिश्रा फिलहाल फ्रांस में और आईएफएस अभिषेक बोकालिया मॉस्को में पोस्टेड हैं. IFS Love Story: लोगों को पसंद आई आईएफएस अफसरों की जोड़ी आईएफएस अभिषेक बोकालिया ने 14 सितंबर 2024 को अपनी और अपाला मिश्रा की कुछ फोटोज शेयर कर रिश्ते पर मुहर लगाई थी. इन फोटोज़ की लोकेशन पेरिस है. इन दोनों ने अपने रिश्ते को फ्रांस के सबसे रोमांटिक शहर यानी पेरिस में ऑफिशियल किया था. आईएफएस अफसर की कपल फोटो को 1 लाख 33 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया था. इसके बाद अक्टूबर 2024 में आईएफएस अपाला मिश्रा ने भी एक कपल रील शेयर की थी. यह भी पढ़ें- IIT से बीटेक, IAS के लिए छोड़ी विदेश की नौकरी, UPSC टॉप कर सुनाई लव स्टोरी Apala Mishra IFS Rank: डॉक्टर से बनीं आईएफएस अफसर आईएफएस अपाला मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. उत्तर प्रदेश की रहने वाली ब्यूटी विद ब्रेन अपाला मिश्रा ने 2020 में हुई यूपीएससी परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की थी. उनका परिवार फिलहाल गाजियाबाद में रहता है. उनके पिता अमिताभ मिश्रा आर्मी से रिटायर्ड हैं. वहीं मां अल्पना मिश्रा दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग में प्रोफेसर हैं. अपाला मिश्रा ने आर्मी मेडिकल कॉलेज से बीडीएस किया है. अफसर बनने से पहले वह डेंटल सर्जन थीं. Abhishek Bokalia Current Posting: अफसर से पहले बने इंजीनियर आईएफएस अपाला मिश्रा के पति अभिषेक बोकालिया ने 2021 में हुई यूपीएससी परीक्षा में 218वीं रैंक हासिल की थी. वह पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपुरा से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. वह दुनिया की टॉप कंपनियों में शामिल जेपी मॉर्गन में इंटर्नशिप कर चुके हैं. इन्होंने बिना कोचिंग के अपने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी (Abhishek Bokalia and Apala Mishra). यह भी पढ़ें- कोटा में पहली मुलाकात, IIT में दोस्ती, परवान चढ़ा प्यार, अफसर बनकर की शादी Tags: Foreign Ministry, Love Story, UPSCFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 13:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed