5500 साल पुरानी स्किल से दूर भाग रही है Gen Z 40% को होने लगी है परेशानी

Research: जेन जी यानी मौजूदा युवा पीढ़ी ने 5500 साल पुरानी स्किल से किनारा करना शुरू कर दिया है. सदियों तक इस स्किल को बातचीत और संवाद के लिहाज से सबसे जरूरी माना जाता रहा है. एक रिसर्च के मुताबिक, मौजूदा युवा पीढ़ी लिखित कम्युनिकेशन (हैंडरिटेन) से दूर भागने लगी है.

5500 साल पुरानी स्किल से दूर भाग रही है Gen Z 40% को होने लगी है परेशानी