NCP से नाता तोड़े भाजपा RSS की राय पर अजित पवार का बयान और बढ़ेगी तल्खी

लोकसभा चुनाव के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति उठापटक की दौर से गुजर रही है. इस बीच अजित पवार की एनसीपी संघ के निशाने पर है. संघ ने लोकसभा चुनाव में हार के लिए एनसीपी से गठबंधन को जिम्मेदार बताया है.

NCP से नाता तोड़े भाजपा RSS की राय पर अजित पवार का बयान और बढ़ेगी तल्खी
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में एनडीए के खराब प्रदर्शन के बाद से राज्य की राजनीति में उठापटक जारी है. एनडीए के तीनों प्रमुख दलों के नेता इस हार का टिकरा एक-दूसरे पर फोड़ने की कोशिश करते रहे हैं. अब इस आरोप-प्रत्यारोप में आरएसएस की भी एंट्री हो गई है. आरएसएस ने एक दिन पहले एक लेख में भाजपा को सीख देते हुए लिखा कि उसे एनसीपी अजित गुट से गठबंधन तोड़ लेना चाहिए. आरएसएस का यह कॉमेंट राज्य की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है. संघ की साप्ताहिक मैगजीन में यह लेख छपा है. इसमें कहा गया है कि 2023 में एनसीपी से गठबंधन के बाद बीजेपी के खिलाफ जन भावना तेजी से उभरी है, जिसका नतीजा है कि महाराष्ट्र में हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने खराब प्रदर्शन किया. अब इस पर अजित पवार की ओर से प्रतिक्रिया आई है. दरअसल, राज्य के राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस गढ़चिरौली जिले के दौरे पर थे. यहीं पर कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार से साप्ताहिक विवेक में लिखे गए लेख को लेकर उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई. इस पर अजित पवार ने कहा कि कोई कुछ भी लिखे, मैं इस पर बात करने के लिए बाध्य नहीं हूं. हमने विकास के लिए महागठबंधन बनाया है. अजित पवार को झटका उधर शरद पवार एक बार फ‍िर भतीजे अजीत पवार पर बड़ा झटका दिया है. सूत्रों के मुताबित अजीत गुट के 28 बड़े नेताओं ने शरद पवार गुट का दामन थाम ल‍िया है. ऐसे में अब अटकलबाजी चल रही है कि क्‍या अजीत पवार के विधायक भी उनका साथ छोड़ने वाले हैं. अजीत गुट के जो नेता शरद पवार के साथ आए हैं उनमें पिंपरी-चिंचवाड़ इकाई के शहर अध्यक्ष अजीत गव्हाणे, छात्र नेता यश साने और दो पूर्व नगरसेवक पंकज भालेकर और राहुल भोसले शामिल हैं. भाजपा भी कर रही दरकिनार! लोकसभा चुनाव में अजित पवार गुट के केवल उम्मीदवार को जीत मिली थी. ऐसे में उसके किसी सदस्य को पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद में भी कोई जगह नहीं मिली. हालांकि, उस वक्त एनसीपी अजित गुट ने कहा था कि वह पार्टी को राज्यमंत्री का ऑफर मिला था लेकिन उसने कैबिनेट मंत्री की मांग की थी. ऐसे में उनसे मंत्रिमंडल विस्तार पर इंतजार करने का फैसला किया था. Tags: Ajit Pawar, NCP chief Sharad Pawar, NCP LeaderFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 11:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed