तिरुपति लड्डू विवाद पर CM ने बनाई SIT आस्था से खिलवाड़ का अब होगा हिसाब
तिरुपति लड्डू विवाद पर CM ने बनाई SIT आस्था से खिलवाड़ का अब होगा हिसाब
Tirupati Laddu controversy: तिरुपति मंदिर में लड्डू के प्रसाद में चरबी मिले होने की खबर सामने आने के बाद इसे लेकर केवल आंद्र प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में हंगामा मच गया है. अब इस मामले में चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने एसआईटी का गठन कर जांच के आदेश दिए हैं.
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) मंदिर के लड्डू के प्रसाद में चरबी मिले होने का मामला धमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने इस मामले में नौ सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम (SIT) का गठन कर दिया है. गुंटूर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी इस एसआईटी को लीड करेंगे, जिसमें डीआईजी गोपीनाथ जट्टी, कडप्पा एसपी वी हर्षवर्धन राजू, तिरुपति के अतिरिक्त एसपी वेंकट राव, डीएसपी जी सीताराम राव और जे शिवनारायण स्वामी, इंस्पेक्टर टी सत्यनारायण (अन्नामय्या), के उमामहेश्वर (एनटीआर) और एम सूर्यनारायण (चित्तूर) समेंत कुल 9 लोग शामिल हैं.
जांच पैनल को जगन मोहन रेड्डी की पूर्व सरकार के दौरान तिरुपति लड्डू बनाने में मिलावटी घी के कथित इस्तेमाल की विस्तृत जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है. हाल ही में इस मामले में तिरुपति ईस्ट पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. एसआईटी की जांच इसी एफआईआर के संबंध में रहेगी. सरकारी आदेश में कहा गया है, “एसआईटी जांच के दौरान सरकार के किसी भी विभाग से प्रासंगिक जानकारी और सहायता मांग सकती है. सभी सरकारी विभाग एसआईटी को उसके कर्तव्यों के निर्वहन में सहयोग करेंगे और मांगी गई किसी भी जानकारी या तकनीकी सहायता में मदद करेंगे. एसआईटी पुलिस महानिदेशक से अनुरोध करके किसी भी बाहरी विशेषज्ञ की सहायता ले सकती है.”
Tags: Chandrababu Naidu, Tirupati newsFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 10:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed