अजमेर गोलीकांड : बवाल थमा पर खौफ बरकरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
अजमेर गोलीकांड : बवाल थमा पर खौफ बरकरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
Ajmer Firing Case: अजमेर में रूपनगढ़ में भूमाफियाओं की ओर से मचाए गए बवाल के बाद अब वहां माहौल शांत हो गया है लेकिन लोगों में दहशत बरकरार है। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है। सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर के रूपनगढ़ में जमीनी विवाद में हुई फायरिंग के बाद मचा बवाल आज दोपहर में थम गया. लेकिन इलाके में अभी लोगों में खौफ बरकरार है. फायरिंग में मारे गए युवक का शव उसके परिजन पुलिस और प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद लेने के लिए तैयार हो गए हैं. आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस ने सभी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है.
फायरिंग में मारे गए रामसर निवासी शकील के चाचा मोहम्मद शफीक ने बताया कि रविवार को रूपनगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. इसमें ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. उस फायरिंग में वहां खड़े उसके भतीजे शकील की गोली लगने से मौत हो गई. इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. वे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिवार के साथ सुबह धरने पर बैठे थे.
मृतक के परिजनों ने शव लेने पर जताई सहमति
शफीक ने बताया कि हमने मृतक के बच्चों को आर्थिक मदद देकर उनके भरण पोषण की मांग की थी. उसे लेकर एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह और पुलिस उपाधीक्षक दक्षिण रुद्र प्रकाश के साथ ही रूपनगढ़ कोतवाली तथा किशनगंज थानाप्रभारी की मौजूदगी में उन्हें आश्वासन दिया गया है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार की जाएगी. इसके साथ ही बच्चों की भरण पोषण के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. परिवार ने वार्ता से संतुष्ट होकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी करवाने और शव लेने पर अपनी सहमति जाहिर कर दी है.
पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
अजमेर रेंज डीआईजी ओमप्रकाश ने बताया कि फायरिंग के सभी आरोपियों पर 25- 25 हजार रुपये की इनाम राशि की घोषणा की गई है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को डिटेन कर लिया है. इस मामले के तार भंवर सिनोदिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी से भी जुड़े हुए सामने आए हैं. वहीं जेल में बंद बलवाराम के एक परिजन का नाम भी सामने आ रहा है. पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. आरोपियों ने बीते साल अक्टूबर में परबतसर में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था. फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें जगह जगह दबिश दे रही हैं.
वारदात में दो अन्य लोग भी घायल हो गए थे
उल्लेखनीय है कि रविवार को दोपहर में भूमाफिया ने रूपनगढ़ में एक बेशकीमती जमीन के विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. उसमें एक युवक की मौत हो गई थी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आरोपियों ने सड़कों पर अंधाधुंध गाड़ियां दौड़ाई और एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया था. वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया था.
Tags: Ajmer news, Crime News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 15:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed