देश का पहला Gen Z ऑफिस QR कोड से बुक होगा पार्सल मिलेंगी कई मॉडर्न सुविधाएं
Gen Z Post Office: मौजूदा युवा जनरेशन पोस्ट ऑफिस के नाम से ही दूर भागती है. कई युवाओं को तो अंदाजा भी नहीं होगा कि हमसे पहले वाली जनरेशन पोस्ट ऑफिस में सिर्फ खत भेजने नहीं, रुपये जमा करने, पॉलिसी शुरू करने के लिए भी जाती थी. इसीलिए अब आईआईटी दिल्ली ने जेन जी पोस्ट ऑफिस की शुरुआत की है.