UGC NET परीक्षा शुरू 1 गलती पर केंद्र से होंगे बाहर नोट कर लें सभी गाइडलाइंस
UGC NET परीक्षा शुरू 1 गलती पर केंद्र से होंगे बाहर नोट कर लें सभी गाइडलाइंस
UGC NET Exam 2024: यूजीसी ने दिसंबर सेशन की परीक्षा आज यानी 03 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है. यूजीसी नेट परीक्षा 2024 दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इनका पालन न करने वालों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.
नई दिल्ली (UGC NET Exam 2024). यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 आज, 03 जनवरी, 2025 से 16 जनवरी, 2025 के बीच होगी. यूजीसी नेट पहले दिन सुबह की शिफ्ट में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एजुकेशन और दूसरी शिफ्ट में इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, कोऑपरेशन, डेमोग्राफी, डेवलपमेंट प्लानिंग, डेवलपमेंट स्टडीज, इकोनोमेट्रिक्स, अप्लाइड इकोनॉमिक्स, डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स सहित अन्य विषयों की परीक्षा होगी.
यूजीसी नेट दिसंबर सत्र की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं. अगर आपने अभी तक यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं तो एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से उसे डाउनलोड कर लें (UGC NET Admit Card 2024). इसके बिना किसी भी कैंडिडेट को यूजीसी नेट परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. सभी अभ्यर्थियों को यूजीसी नेट एग्जाम गाइडलाइंस का पालन भी अनिवार्य रूप से करना होगा.
UGC NET Exam Timings: यूजीसी नेट परीक्षा कितने बजे होगी?
यूजीसी नेट परीक्षा 2024 दो शिफ्ट में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. यूजीसी नेट दिसंबर सत्र की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. यूजीसी नेट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. यूजीसी नेट एग्जाम सेंटर पर रजिस्ट्रेशन डेस्क परीक्षा से 30 मिनट पहले बंद कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- कौन हैं IPS एसएन साबत? रिटायर होते ही बने अध्यक्ष, मिली बड़ी जिम्मेदारी
UGC NET December Exam Guidelines: यूजीसी नेट एग्जाम गाइडलाइंस
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 के दौरान कोई भी समस्या होने पर उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर (011-40759000) पर संपर्क कर सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षार्थियों को नीचे लिखे दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. निर्धारित समय पर परीक्षा सेंटर पर रिपोर्ट करें. देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को यूजीसी नेट एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. यूजीसी नेट परीक्षा केंद्र के अंदर एडमिट कार्ड के साथ वैलिड फोटोआईडी कार्ड लेकर जाना होगा. इसके बिना किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी. अभ्यर्थी वैलिड फोटोआईडी के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर जा सकते हैं. एग्जाम सेंटर के अंदर स्मार्टफोन, कैलकुलेटर, इयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, स्मार्ट वॉच, कैमरा, ब्लूटूथ और इयरफोन जैसी चीजें लेकर न जाएं.
यह भी पढ़ें- CBSE प्रैक्टिकल एग्जाम में न करें लापरवाही, 30 नंबर से बन जाएगा बोर्ड रिजल्ट
Tags: Competitive exams, Nta exams, UgcFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 10:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed