BJP ने तेलंगाना में लगाया विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप CBI जांच की मांग
BJP ने तेलंगाना में लगाया विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप CBI जांच की मांग
भाजपा ने दावा किया कि मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव को प्रभावित करने के लिए सत्ताधारी पार्टी कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रहीहै. बीजेपी ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
नई दिल्ली. भाजपा ने शुक्रवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) नेताओं के उन आरोपों की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की, जिनमें दावा किया गया था कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी ने उसके कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की. भाजपा ने दावा किया कि मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव को प्रभावित करने के लिए टीआरएस की ओर से यह सब गढ़ा गया है. भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस सिलसिले में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और अपनी मांग रखी.
भाजपा नेताओं ने इस दौरान ओडिशा की सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) पर एक ‘फर्जी और छेड़छाड़ कर निर्मित किए गए ऑडियो क्लिप’ के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह की ‘निजी छवि’ धूमिल करने के लिए ‘भ्रामक’ प्रयास करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह सब धामनगर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है. भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, भाजपा महासचिव अरुण सिंह, पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी और वरिष्ठ नेता ओम पाठक शामिल थे.
नेताओं ने गृहमंत्री अमित शाह से की कार्रवाई की मांग
मुनुगोडे और धामनगर में हो रहे उपचुनाव के तहत तीन नवंबर को मतदान होना है. प्रतिनिधमंडल का कहना है कि बीजद के पदाधिकारियों द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और धामनगर से चुनाव लड़ रहे एक निर्दलीय उम्मीदवार की कथित मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया पर एक फर्जी और निर्मित ऑडियो क्लिप जारी किया गया है, जबकि सच्चाई यह है कि ऐसी कोई मुलाकात हुई ही नहीं है.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग से की शिकायत, बीजेपी को कुछ आपत्तियां थीं
चंद्रशेखर ने कहा कि तेलंगाना और ओडिशा में उपचुनावों को बाधित करने के गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से दोनों राज्यों की सरकारें परेशान हैं और वे चुनावी परिणामों को प्रभावित करने के लिए सभी प्रकार के हथकंडे अपना रही हैं. भाजपा ने कहा कि निर्वाचन आयोग को तेलंगाना मामले की सीबीआई से जांच करानी चाहिए. भाजपा ने दावा किया कि तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी इस उपचुनाव में हारने जा रही है, इसलिए वह घबराई हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: BJP, TelanganaFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 20:48 IST