बीटेक MBBS या MBA भारतीय किन कोर्स की पढ़ाई करने के लिए जाते हैं विदेश
बीटेक MBBS या MBA भारतीय किन कोर्स की पढ़ाई करने के लिए जाते हैं विदेश
Study Abroad: विदेश में पढ़ाई करना आसान नहीं है. इसके लिए सही यूनिवर्सिटी सेलेक्ट करने से लेकर वीजा प्रक्रिया पूरी करने तक, कई तरह के स्टेप्स होते हैं. विदेशी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के इच्छुक ज्यादातर स्टूडेंट्स कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी जैसे देशों का रुख करते हैं. जानिए विदेश में पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स किन कोर्स में एडमिशन लेते हैं.
नई दिल्ली (Study Abroad). हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाते हैं. इनमें से ज्यादातर एमबीबीएस, एमबीए और इंजीनियरिंग के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन लेते हैं. किसी भी विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले उसकी रैंकिंग और उस देश के साथ भारत के रिश्ते जैसी कुछ बेसिक डिटेल्स चेक कर लें. इससे आप बिना किसी परेशानी के बेस्ट यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले पाएंगे.
बीते कुछ सालों में कोविड 19 और युद्ध जैसे हालात के चलते भारतीय स्टूडेंट्स को कई देशों से आनन-फानन में वापस आना पड़ा. इसीलिए किसी फॉरेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले इस तरह की बातों पर गौर करना बहुत जरूरी है (Foreign University Admission). इससे आप बाद में होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं. जानिए भारतीय स्टूडेंट्स किन देशों में एडमिशन लेना पसंद करते हैं और किन कोर्सेस को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं.
भारतीयों के पसंदीदा कोर्सेस की लिस्ट
ज्यादातर भारतीय स्टूडेंट्स विदेश जाकर नीचे लिखे कोर्सेस में एडमिशन लेते हैं. इनका स्कोर अच्छा है और डिग्री मिलने के बाद उन्हें देश-विदेश में नौकरी के बेहतरीन ऑप्शन भी मिलते हैं.
1. एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
2. एमएस (मास्टर ऑफ साइंस) – इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस आदि
3. एमए (मास्टर ऑफ आर्ट्स) – मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस आदि
4. बीटेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) – इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस आदि
5. एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) – मेडिसिन, हेल्थकेयर आदि
6. एमफार्मा (मास्टर ऑफ फार्मेसी) – फार्मेसी, हेल्थकेयर आदि
7. एलएलएम (मास्टर ऑफ लॉ) – लॉ, ह्यूमन राइट्स आदि
8. एमएचए (मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) – हेल्थकेयर मैनेजमेंट
9. एमएसडब्ल्यू (मास्टर ऑफ सोशल वर्क) – सोशल वर्क, ह्यूमन राइट्स आदि
10. डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी आदि में डिग्री कोर्स.
यह भी पढ़ें- गूगल में काम करने का मौका, 5 लाख तक सैलरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
पढ़ाई के लिए बेस्ट माने जाते हैं ये देश
कुछ साल पहले तक ज्यादातर भारतीय स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए चीन, रशिया, यूक्रेन जैसे देशों की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते थे. लेकिन मौजूदा पॉलिटिकल स्थिति को ध्यान में रखते हुए वह इन देशों में जाने से कतरा रहे हैं. जानिए कुछ ऐसे देश, जहां की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर आप विदेश में पढ़ाई का सपना पूरा कर सकते हैं-
1. संयुक्त राज्य अमेरिका
2. यूनाइटेड किंगडम
3. ऑस्ट्रेलिया
4. कनाडा
5. जर्मनी
6. फ्रांस
7. सिंगापुर
8. न्यूजीलैंड
9. स्वीडन
10. नॉर्वे.
यह भी पढ़ें- अप्रेंटिसशिप और इंटर्नशिप में क्या अंतर है? फर्क समझने के बाद ही करें अप्लाई
Tags: Abroad Education, Career Tips, Foreign universityFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 09:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed