शेख हसीना के जाते ही कुदरत हुआ निर्दयी भारत के सामने यूनुस खुद थामेंगे कटोरा!
शेख हसीना के जाते ही कुदरत हुआ निर्दयी भारत के सामने यूनुस खुद थामेंगे कटोरा!
Bangladesh News: बांग्लादेश में बाढ़ की वजह से एक बार फिर यूनुस सरकार भारत के सामने कटोरा लेकर गुहार लगाने को तैयार है. बांग्लादेश अपने यहां चावल का आयात बढ़ा रहा है. ऐसे में उसे भारत की ही जरूरत पड़ेगी.
ढाका: शेख हसीना के जाते ही बांग्लादेश की हालत खराब होने लगी है. बांग्लादेश पर अब तो कुदरत भी निर्दयी हो चला है. बहुत जल्द बांग्लादेश में लोग भात के दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे. बांग्लादेश में बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई है, जिसका असर लंबे समय तक रहेगा. यूनुस सरकार भी अब बेबस नजर आ रही है. जी हां, बांग्लादेश में आई बाढ़ ने करीब 11 लाख टन चावल बर्बाद कर दिया है. बांग्लादेशी कृषि मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. बांग्लादेश में अब खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छूने लगे हैं. खाने-पीने की आसमान छूती कीमतों के बीच बांग्लादेश अब चावल के लिए तरसने वाला है. यही वजह है कि युनूस सरकार अब चावल के आयात बढ़ाने पर जोर दे रही है. मगर उसका सहारा केवल भारत ही होगा.
दरअसल, बांग्लादेश में बाढ़ ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में भारी मानसूनी बारिश और ऊपरी इलाकों में मूसलाधार पानी आने से आई बाढ़ ने देश में भारी तबाही मचाई थी. इस बाढ़ में कम से कम 75 लोगों की मौत हुई थी और लाखों लोग प्रभावित हुए थे. पूर्वी और उत्तरी इलाके में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. यहीं पर फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. कृषि मंत्रालय की मानें तो इस साल बाढ़ की वजह से चावल की पैदावार में भारी कमी आई है. इसका असर है कि बांग्लादेश में अब चावल के दाम आसमान छूने लगे हैं. खाद्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार 5 लाख टन चावल का आयात करने के लिए तेजी से कदम उठा रही है. जल्द ही निजी क्षेत्र को भी आयात की अनुमति दी जा सकती है.
अब भारत के सामने हाथ फैलाएगा बांग्लादेश
पिछले दिनों हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत भागने पर अगस्त में एक अंतरिम सरकार ने सत्ता संभाली थी. मोहम्मद यूनुस की सरकार खाने-पीने की चीजों की कीमतों को स्थिर करने के लिए जूझ रही है, जो हाल के महीनों में लगभग 20% बढ़ गई हैं. यही वजह है कि बांग्लादेश अपने यहां चावल का आयात बढ़ा रहा है. बांग्लादेश अब फिर से भारत के सामने हाथ फैलाने को तैयार है. उसे अपने चावल का आयात बढ़ाने के लिए पड़ोसी देश भारत पर निर्भर रहना होगा. ऐसे में भारत को फायदा होगा. भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक है. पिछले महीने ही उसने उबले हुए चावल के निर्यात पर शुल्क घटाकर 10% कर दिया था.
बांग्लादेश में सब्जियों के दाम भी बढ़े
बांग्लादेश में बाढ़ ने 2 लाख टन से अधिक सब्जियों सहित अन्य कृषि उत्पादों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. बाढ़ से बांग्लादेश में कुल कृषि नुकसान लगभग 45 अरब टका (38 करोड़ डॉलर) होने का अनुमान है. दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा चावल उत्पादक बांग्लादेश आमतौर पर अपनी 17 करोड़ की आबादी का पेट भरने के लिए हर साल लगभग 4 करोड़ टन चावल का उत्पादन करता है. हालांकि, प्राकृतिक आपदाएं अक्सर उत्पादन को बाधित करती हैं और आयात पर निर्भरता बढ़ा देती हैं.
Tags: Bangladesh, Bangladesh news, Flood alertFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 08:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed