चिराग का जलवा कायम या तेजस्वी का दिखा दममतदान बाद जमुई सीट की ग्राउंड रिपोर्ट

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा के दूसरे चरण का भले ही मतदान 26 अप्रेल को होने वाला हो, लेकिन पहले चरण में 19 को वोटिंग हो चुके जमुई सीट पर क्या होगा इसकी चर्चा सभी जगह हो रही है. कारण है कि रामविलास पासवान के बेटे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमुई सांसद चिराग पासवान के जीजा अरुण कुमार भारती का भविष्य का सवाल है

चिराग का जलवा कायम या तेजस्वी का दिखा दममतदान बाद जमुई सीट की ग्राउंड रिपोर्ट
हाइलाइट्स19 अप्रैल को पहले पेज में मतदान के बाद भी जमुई सीट पर हो रही चर्चा. क्या एनडीए चौथी बार जीतेगी, जीजा के बहाने चिराग पासवान की लगेगी हैट्रिक? तेजस्वी के ताबड़तोड़ दौरों का होगा असर और अर्चना रविदास मारेगी बाजी? जमुई. जमुई सीट का परिणाम बाकी जगहों के साथ भले ही 4 जून को आएगा, लेकिन जीत-हार को लेकर आकलन की चर्चा खूब हो रही है. यह देखना है कि 4 जून को आने वाले चुनाव परिणाम में जमुई लोकसभा सीट से एनडीए लगातार चौथी बार जीत हासिल करेगी या फिर उसका अश्वमेध का घोड़ा थमेगा. यही नहीं अपने जीजा अरुण कुमार भारती के बहाने चिराग पासवान इस सीट पर हैट्रिक भी लगा सकते हैं. कुल मिलाकर देखे तो अरुण कुमार भारती भले ही एनडीए के उम्मीदवार हो लेकिन चिराग पासवान के लिए यह सीट प्रतिष्ठा वाली है. वहीं, चिराग के बहनोई के खिलाफ आरजेडी के अर्चना रविदास के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री मंत्री तेजस्वी यादव एक दर्जन सभाएं की हैं. इस तरह से माना जा रहा है कि अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए तेजस्वी यादव भी खूब पसीना बहा चुके हैं. बता दें कि परिसीमन के बाद जमुई लोकसभा सीट साल 2009 में फिर से अपने अस्तित्व में आया. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जमुई लोकसभा सीट से लगातार तीन बार से एनडीए के ही प्रत्याशी सांसद बनते आ रहे हैं. 2009 लोकसभा चुनाव में एनडीए से जेडीयू के भूदेव चौधरी निर्वाचित हुए. साल 2014 के आम चुनाव में रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान यहीं से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत करते हुए लोग जनशक्ति पार्टी के टिकट पर एनडीए के प्रत्याशी बने. चिराग पासवान 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में लगातार दो बार जमुई से सांसद चुने गए. चिराग पासवान 2024 के चुनाव में खुद ही हैट्रिक लगा सकते थे, लेकिन इस बार हाजीपुर से चुनाव लड़ने का मन बनाने के बाद अपने जीजा अरुण कुमार भारती को जमुई से एनडीए का प्रत्याशी बनाया है. माना जा रहा है कि बहनोई अरुण कुमार भारती के बहाने चिराग पासवान यहां से हैट्रिक लगा सकते हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत में लगभग पांच फीसदी गिरावट आई है. जमुई लोकसभा सीट से इस बार 19 लाख 5487 कुल मतदाता थे, जिसमें 1 लाख 86 हजार 673 नए वोटर शामिल हुए. 19 अप्रैल को इस सीट पर कुल मतदाता का 51.25 मतलब 977369 वोटर ने अपना बहुमूल्य मत दिया. इस बार वोट कास्ट में गिरावट के बाद भी पिछले काम चुनाव की तुलना में 27808 लोगों ने अधिक वोट किया है. बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जमुई सीट से 17लाख18 हजार 814 मतदाता थे, उस चुनाव में 949561 मतदाताओं ने वोट डाले. चुनाव परिणाम आने के बाद चिराग पासवान को 5 लाख 29134 वोट और आरएलएसपी के भूदेव चौधरी को 2 लाख 88 हजार 85 वोट मिला था, इस चुनाव में चिराग पासवान 2 लाख 41049 वोट से जीत मिली थी. आगामी 4 जून को आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. आरजेडी की प्रत्याशी अर्चना कुमारी रविदास जाति से आती हैं, जबकि उनके पति मुकेश यादव जाति से. चर्चा है कि अगर यादव मुसलमान और रविदास एक तरफ भी वोट कर दिए होंगे फिर भी दूसरी जातियां का वोट एनडीए प्रत्याशी LJPR के चिराग पासवान के बहनोई अरुण कुमार भारती के पक्ष में पड़ा होगा. चर्चा यह भी है कि आदिवासी का कुछ वोट आरजेडी प्रत्याशी के पक्ष में गया है. वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि यादवों में कृष्णाउत लोगों का कुछ वोट अरुण कुमार भारती को भी मिला है. वोटिंग के बाद जातिगत आंकड़ों को देखकर भी चर्चा की जा रही है कि अगर यादव मुसलमान और रविदास के अलावा दूसरी जातियों का  कुछ नाराज वोटर अगर आरजेडी को वोट दिया होगा तो बाकी लोगों का वोट कहां गया होगा, जबकि लड़ाई अर्चना रविदास और अरुण भारती के बीच में ही है. उम्मीद यह भी लगायी जा रही है कि इस बार नोटा का बटन भी लोगों ने दबाया होगा, क्योंकि 2019 के चुनाव में 39450 लोगो ने और 2014 में 19517 नोटा को वोट किया था. . Tags: Chirag Paswan, Jamui news, Loksabha Election 2024, RJD leader Tejaswi YadavFIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 15:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed