हिंदी का पेपर हल करने में अधिकारियों के छूटे पसीने 24 में से 15 हो गए फेल!

Hindi Exam: हिन्‍दी विषय के पेपर को आसान समझने वाले थोड़ा संभल जाएं. हाल ही में एक विभाग ने अधिकारियों की हिन्‍दी की परीक्षा ली, जिसमें सिर्फ 9 अधिकारी ही पास हो सके, जो पास भी हुए उनमें से अधिकांश को सिर्फ पासिंग मॉर्क्‍स ही मिले...

हिंदी का पेपर हल करने में अधिकारियों के छूटे पसीने 24 में से 15 हो गए फेल!
Hindi Exam: हिन्‍दी को काफी आसान समझने वालों के लिए यह खबर थोड़ी चौंकाने वाली हैं. साथ ही नई पीढ़ी के उन युवाओं के लिए भी यह सीख देने वाली है, जो हिन्‍दी को बहुत हल्‍के में लेते हैं. पंजाब के जेल विभाग में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसकी विभागीय परीक्षा में हिन्‍दी के पेपर ने बड़े-बड़े अधिकारियों के पसीने छुड़ा दिए. वह सारे पेपर तो आसानी से करते गए, लेकिन जब हिन्‍दी की बारी आई तो वह परेशान हो गए. आलम यह रहा कि 24 में से महज 9 अधिकारी ही इस पेपर में पास हो सके. आइए आपको पूरा मामला विस्‍तार से समझाते हैं… हिन्‍दी में 24 में से 15 अधिकारी पास पंजाब के जेल विभाग के अधिकारियों की विभागीय परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में कई विभागीय अधिकारी  शामिल हुए थे. जब परीक्षा हुई तो उसमें हिन्‍दी और वित्‍तीय नियम के भी अलग अलग पेपर थे, जिसमें से हिन्‍दी का पेपर हल करने में जेल विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट गए. हिंदी विषय की परीक्षा में 24 में से 15 अधिकारी फेल हो गए. जो पास हुए उसमें से भी पांच अधिकारियों को सिर्फ पासिंग अंक ही मिले, जबकि तीन अधिकारियों ने बेहतर अंक हासिल किए. कैसे हुई थी परीक्षा जेल विभाग की विभागीय अधिकारियों की हिंदी की परीक्षा लिखित व मौखिक रूप से हुई थी. इसी तरह वित्तीय नियम के पेपर में 27 में से 26 अधिकारी फेल हो गए, सिर्फ एक अधिकारी ही पास हो सके. पंजाब जेल विभाग ने इसी साल जून में विभागीय परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा में हिन्‍दी समेत कुल पांच विषयों की परीक्षा हुई थी. परीक्षा में पंजाबी जेल मैन्युअल, जेल मैन्युअल द्वितीय, क्रिमिनल लॉ, वित्तीय नियम और हिंदी विषय का पेपर शामिल था. कुल कितने पास, कितने फेल? पंजाब जेल विभाग की इस विभागीय परीक्षा का रिजल्‍ट अपर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने जारी किया जिसमें बताया गया कि पंजाबी जेल मैन्युअल विषय की परीक्षा में 33 अधिकारी बैठे, जिनमें से 19 अधिकारी फेल हो गए. जेल मैन्युअल द्वितीय विषय की परीक्षा 31 जेल अधिकारियों ने दी, इनमें से 28 जेल अधिकारियों ने परीक्षा पास की. क्रिमिनल लॉ की परीक्षा 18 अधिकारियों ने दी, जिनमें से चार अधिकारी फेल हो गए. Tags: Board Examination, Board exams, Chandigarh news, Hindi Language, Hindi Literature, Hindi news, Punjab newsFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 21:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed