गर्लफ्रेंड का गिरवी रखा लैपटॉप छुड़ाने के लिए प्रेमी ने 3 लोगों को लूटा पुलिस के उड़े होश

कोटा में सिरफिरे प्रेमी की आपराधिक हरकत: कोटा में अपनी प्रेमिका (Girlfriend) के गिरवी पड़े लैपटॉप को छुड़वाने के लिये एक प्रेमी सभी हदें पार कर गया. उसने रुपयों का इंतजाम करने के लिये अपने दोस्त के साथ मिलकर कुछ ही घंटों के भीतर चाकू की नोक पर एक के बाद एक लूट (Loot) की तीन वारदातों को अंजाम दे डाला. लूट की वारदातों से सकते में आई पुलिस ने शहर में 22 स्थानों पर नाकाबंदी करवाकर आरोपियों को धरदबोचा. पढ़ें कैसे हुआ ये सब.

गर्लफ्रेंड का गिरवी रखा लैपटॉप छुड़ाने के लिए प्रेमी ने 3 लोगों को लूटा पुलिस के उड़े होश
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में एक प्रेमी (Boyfriend) ने अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिये दोस्त के साथ मिलकर एक के बाद एक लूट (Loot) की तीन वारदातें कर पुलिस के होश उड़ा दिये. इस सिरफिरे प्रेमी ने लूट की ये वारदातें इसलिये की थी ताकि वह रुपयों को इंतजाम कर अपनी प्रेमिका के गिरवी रखे लैपटॉप को छुड़वा सके. इसके लिये युवक ने दोस्त के साथ मिलकर चाकू की नोक पर डिलीवरी ब्वॉय, पेट्रोल पंप कर्मचारी और सब्जी वाले को लूट लिया. एक ही दिन में लगातार हुई लूट की तीन वारदातों से पुलिस में हड़कंप मच गया था. लेकिन बाद में पुलिस ने सख्त घेराबंदी कर महज चंद घंटों के भीतर ही आरोपियों को दबोच लिया. कोटा शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर वारदातों का खुलासा किया. शेखावत ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में विकास वनवानी और उसका दोस्त मोहित शामिल है. विकास ने अपनी गर्लफ्रेंड का गिरवी रखा लैपटॉप छुड़ाने के लिए शहर में लूटपाट की योजना बनाई थी. उसने अपने साथी मोहित के साथ मिलकर रविवार को चाकू की नोक पर शहर में एक के बाद एक लूटपाट की तीन वारदातों को अंजाम दिया. शहर में 22 जगहों पर नाकाबंदी करवाई पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों ने इसके लिये डिलीवरी ब्वॉय, पेट्रोल पंप कर्मचारी और सब्जी वाले को अपना शिकार बनाया. रविवार को नीट यूजी एग्जाम था. लिहाजा शहर में भीड़भाड़ भी काफी थी. एक ही दिन में लगातार हुई लूट की तीन वारदातों से शहर में हड़कंप मच गया. इस पर पुलिस ने तत्काल टीमों का गठन कर आरोपियों को दबोचने के लिये मजबूत रणनीति बनाई. पुलिस ने शहर में 22 जगहों पर नाकाबंदी करवाई. अभय कमांड सेंटर से बदमाशों की लोकेशन पर नजर रखी. इसका परिणाम यह हुआ कि कुछ घंटों बाद ही दोनों लुटेरों को पकड़ लिया गया. लुटेरे गलियों में निकल गए थे और वहां कपड़े बदल लिये दरअसल वारदातों को अंजाम देने के बाद विकास और मोहित शहर गलियों में निकल गए थे और वहां उन्होंने अपने कपड़े बदले. रविवार को देर रात नाकाबंदी के दौरान बाइक पर भागते हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने मोहनलाल सुखाड़िया विस्तार योजना नांता से पकड़ लिया. आरोपी विकास वनवानी शहर के भीतरियाकुंड शिवपुरा का निवासी है. मोहित महावीर नगर विस्तार योजना का रहने वाला है. विकास के खिलाफ बोरखेड़ा और जवाहर नगर थाने में 2 मामले दर्ज हैं. फिलहाल दादाबाड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Kota news, Loot, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 09:12 IST