CBSE बोर्ड परीक्षा में मिल जाएंगे 90% से ज्यादा मार्क्स नोट करें खास टिप्स

CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर चुका है. हर साल की तरह इस बार भी लाखों स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए आवेदन किया है. जानिए सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 में 90 परसेंट से ज्यादा मार्क्स हासिल करने के बेस्ट टिप्स.

CBSE बोर्ड परीक्षा में मिल जाएंगे 90% से ज्यादा मार्क्स नोट करें खास टिप्स
नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2025 Preparation Tips). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट और गाइडलाइंस ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 में 90 परसेंट से ज्यादा मार्क्स स्कोर करना चाहते हैं तो किसी भी टॉपिक को रटने की गलती न करें. सीबीएसई बोर्ड सिलेबस चेक करके और सही प्लानिंग के साथ 10वीं, 12वीं परीक्षा की तैयारी की जाए तो इसमें 90 परसेंट से ज्यादा मार्क्स बहुत आसानी से हासिल कर सकते हैं (CBSE 10, 12 Exam Tips). दिसंबर से फरवरी तक आपके पास हर विषय का रिवीजन करने के लिए भरपूर समय है. दो महीने का रूटीन बनाकर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी बेस्ट तरीके से की जा सकती है. जानिए सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 टॉपर लिस्ट में शामिल होने के बेस्ट टिप्स. CBSE Board Exam Preparation Tips: सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पर रखें फोकस सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 में 90 से ज्यादा परसेंट स्कोर करने के लिए हर विषय का सिलेबस (CBSE Board Syllabus), एग्जाम पैटर्न (CBSE Exam Pattern) और मार्किंग स्कीम समझना जरूरी है. आप जितने भी विषयों की परीक्षा देने वाले हैं, उसकी हर यूनिट से आने वाले सवालों की संख्या पता कर लें. साथ ही, जिस यूनिट से ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं, उस पर ज्यादा फोकस करें. इससे बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे ज्यादा नंबर हासिल करने में मदद मिलेगी. यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद जेईई, नीट की तैयारी कैसे करें? 1 साल का गैप लें या नहीं? CBSE Sample Papers: पिछले सालों के पेपर पर डालें नजर सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा में बेहतर मार्क्स हासिल करने के लिए लगातार प्रैक्टिस करना जरूरी है. इसके लिए कम से कम पिछले 5 सालों के प्रश्नपत्र नियमित रूप से हल करें. इससे बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के लेवल का अंदाजा लग जाएगा. आप बोर्ड द्वारा जारी किए गए सीबीएसई सैंपल पेपर या मार्केट में उपलब्ध अन्य विश्वसनीय सैंपल पेपर से भी प्रैक्टिस कर सकते हैं (CBSE Sample Paper). इससे टाइम मैनेजमेंट करने में मदद मिलती है. Students Diet for Board Exams: सेहत का रखें ख्याल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से पहले स्ट्रेस होना सामान्य बात है. लेकिन उसे खुद पर हावी न होने दें. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के हो जाने तक घर का बना हेल्दी खाना खाएं और मार्केट के खान-पान से दूरी बना लें. सीबीएसई के किसी भी विषय के किसी टॉपिक में कंफ्यूजन होने पर क्लासमेट्स, सीनियर्स, टीचर्स या फैमिली मेंबर्स से मदद लें. अगर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर मन में कोई डर हो या स्ट्रेस बढ़ रहा हो तो काउंसलर की मदद भी ले सकते हैं. यह भी पढ़ें- UPSC, एसएससी, यूपी पुलिस भर्ती.. परीक्षाओं के साथ होगी नए साल की शुरुआत Tags: 12 Board Exam, Board exams, Cbse board, CBSE Board Exam DatesheetFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 19:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed