₹1500 सैलरी में 15000 का जूतारेणुका के संघर्ष की कहानी मां से सुनिय
Renuka Thakur News: हिमाचल प्रदेश के रोहड़ की महिला क्रिकेटर रेणुका ठाकुर ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. रेणुका सिंह ठाकुर विश्प कप जीतने वाली महिला टीम की हिस्सा था. आईपीएच विभाग में दैनिक भोगी मां सुनीता ठाकुर ने बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाया. रोहड़ू में मां ने न्यूज18 से पूरी कहानी बताई. मां ने ही रेणुका और उसके भाई को पाला. क्योंकि उनके पति की 26 साल पहले मौत हो गई थी. टीम इंडिया की जीत पर रेणुका के घर पर जश्न का माहौल है.