65 साल मे बना दी 1412 km सड़के प्रोजेक्ट स्वस्तिक ने जोड़ दिया पूरा सिक्किम
BRO PROJECT SWASTIK: BRO ने सबसे ज्यादा निर्माण नॉर्दर्न बॉर्डर के लद्दाख, अरुणाचल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, सिक्किम में हुआ है. पिछले 60 साल में BRO ने 62,214 किलोमीटर की सड़कें, 1,005 पुल, 7 सामरिक महत्त्व की टनल और 21 एयर फील्ड का निर्माण किया है.
