राफेल नहीं तेजस नहीं…भारत के 87 मेल ड्रोन से कांपा पाकिस्तान जानिए पूरा मामला
राफेल नहीं तेजस नहीं…भारत के 87 मेल ड्रोन से कांपा पाकिस्तान जानिए पूरा मामला
भारत सरकार ने 87 मीडियम अल्टिट्यूड लॉन्ग इन्षुरेन्स (मेल) ड्रोन्स खरीदने की योजना बनाई है, जिसकी कीमत लगभग 30,000 करोड़ रुपए है. यह कदम भारत की सुरक्षा और तकनीकी आत्मनिर्भरता में महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है. इन ड्रोन्स से बॉर्डर निगरानी, स्पाई इन्टेलिजेन्स, टार्गेटिंग और फास्ट रिस्पांस में मदद मिलेगी, जिससे भारतीय सेना की शक्ति कई गुना बढ़ेगी. सरकार की योजना है कि इस डील में भारतीय कंपनियों का मुख्य रोल हो और 50 फीसदी स्वदेशी कॅन्टेंट की शर्त रखी गई है.