Delhi Air Pollution: एलजी वीके सक्सेना का दावा- दिल्ली में पंजाब से आ रहा 95% धुंआ CM मान को लिखा पत्र

Delhi Air Quality: पराली जलाने (stubble burning cases in punjab) को लेकर दिल्ली (Delhi News) के एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) को एक पत्र लिखा है. उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में 95 फीसदी धुंआ पंजाब से आ रहा है. आंख, नाक और सांस के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.

Delhi Air Pollution: एलजी वीके सक्सेना का दावा- दिल्ली में पंजाब से आ रहा 95% धुंआ CM मान को लिखा पत्र
हाइलाइट्सदिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखा पत्र LG सक्सेना का दावा- पंजाब से आ रहा दिल्ली में 95 फीसदी धुंआपराली जलाने को घटनाओं को रोकने की मांग एस. सिंह चंडीगढ़. पराली को जलाने के मसले पर पंजाब से दिल्ली तक घमासान मचा हुआ है. अब दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिख कर दावा किया है कि दिल्ली में 95 फीसदी धुंआ पंजाब से आ रहा है और राजधानी गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है. उनका कहना है कि दिल्ली के अस्पतालों में वायु प्रदूषण के कारण आंख, नाक और सांस के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. एलजी ने पंजाब सरकार से पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने की मांग की है. दिल्ली के एलजी ने पत्र में कहा है कि बीते गुरुवार को फोन के माध्यम से सीएम भगवंत मान से संपर्क करने की कोशिश की गई थी. इस दौरान सीएम मान कहीं व्यस्त थे और इसके बाद सीएम मान के कार्यालय से किसने ने संपर्क करने की कोशिश नहीं की, जिसके बाद यह पत्र लिखने की आवश्कयकता पड़ी. एलजी ने कहा है कि पराली जलाने की समस्या को लेकर हरियाणा और दिल्ली के सीएम से भी बातचीत की गई है और इस समस्या का हल जल्द से जल्द किए जाने के लिए कहा गया है. Delhi Air Pollution: सीएम केजरीवाल और मान ने ली पंजाब में जल रही पराली की जिम्मेदारी हालंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने पंजाब में जल रही पराली की जिम्मेदारी ले ली है. उन्होंने कहा कि पंजाब में पराली जलाने पर दोषारोपण नहीं होना चाहिए. यह पूरे उत्तर भारत से जुड़ी समस्या है. केजरीवाल ने कहा कि किसान भी धान की पराली नहीं जलाना चाहते हैं, लेकिन दो फसलों के बीच सीमित समय के अंतर के कारण उनके पास कोई विकल्प नहीं है. ये भी पढ़ें: पंजाब में AAP सरकार के बावजूद खेतों में ज्‍यादा जली पराली, ये रहे आंकड़े दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में सरकार बनने के बाद हमारे पास 6 महीने का समय था. इसलिए इस समस्या का इतनी जल्द हल नहीं किया जा सका, अगले साल तक हम इसका कोई ठोस हल निकालने में कामयाब होंगे. इसके घटनाक्रम के बाद सूबे में सियासत गरमा गई है. पंजाब आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली के एलजी के पत्र पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि उन्हें पंजाब के मामलों में दखल देने का अधिकार नहीं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| FIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 16:57 IST