देश में CBSE के 30 हजार से ज्यादा स्कूल लेकिन ICSE के कुछ हजार ही ऐसा क्यों
CBSE vs ICSE Board: भारत में कई एजुकेशन बोर्ड हैं. राज्य बोर्ड को हटा दें तो सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड आईबी या कैंब्रिज जैसे बोर्ड से ज्यादा लोकप्रिय हैं. सीबीएसई बोर्ड कस्बों, शहरों.. हर जगह स्थित हैं, जबकि आईसीएसई बोर्ड काफी सिलेक्टिव हैं.
