Jhansi: झांसी स्मार्ट सिटी का बुरा हाल! नलों से आ रहा है गंदा पानी लोग पड़ रहे बीमार
Jhansi: झांसी स्मार्ट सिटी का बुरा हाल! नलों से आ रहा है गंदा पानी लोग पड़ रहे बीमार
झांसी के शिवाजी नगर इलाके की राजपूत कॉलोनी का जहां पिछले 20 दिन से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. सप्लाई से जो पानी भेजा जा रहा है वह इतना गंदा और बदबूदार है जिसे पीना तो दूर सूंघना भी मुश्किल है. लोग इसी गंदे पानी को अपने रोजाना के काम के लिए इस्तेमाल करने को मजबूर हैं.
रिपोर्ट:शाश्वत सिंह
झांसी. स्मार्ट सिटी झांसी में रोज ऐसे मामले देखने को मिल जाते हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि क्या वाकई शहर स्मार्ट हो गया है? जन समस्याएं यहां खत्म होने का नाम नहीं लेती. ऐसा ही एक मामला है झांसी के शिवाजी नगर इलाके की राजपूत कॉलोनी का जहां पिछले 20 दिन से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. सप्लाई से जो पानी भेजा जा रहा है वह इतना गंदा और बदबूदार है जिसे पीना तो दूर सूंघना भी मुश्किल है. लोग इसी गंदे पानी को अपने रोजाना के काम के लिए इस्तेमाल करने को मजबूर हैं.
राजपूत कॉलोनी में रहने वाली सुनीता ने बताया कि पिछले 20 दिनों से गंदा पानी नलों में आ रहा है. यह पानी न तो पीने के काम आता है और ना ही बर्तन धोने या कपड़े धोने के काम आता है. परिवार के लिए पीने का पानी बाजार से खरीदना पड़ता है. दिन में तीन कैम्पर पानी मंगाना पड़ता है. उसी इलाके में रहने वाली सबीना ने बताया कि जो पानी नलों से सप्लाई किया जा रहा है वह बिल्कुल भी पीने लायक नहीं रहता. ऐसे गंदे पानी की वजह से ही बच्चों को बीमारियां हो रही हैं. कई लोगों को तो स्किन की बीमारी भी हो गई है. पीने के लिए रोज 150 रुपए का पानी खरीदना पड़ता है.
जल्द होगा समाधान
इस मामले में जब हमने जल संस्थान के आर. एस. सिंह से बात कि तो उन्होंने कहा कि शहर के अधिकांश क्षेत्रों में साफ पानी की सप्लाई की जा रही है. इसके बावजूद कुछ इलाकों में गंदे पानी की शिकायत सामने आई है. राजपूत कॉलोनी में वाटर सप्लाई के समय टीम को भेजकर समस्या की जांच कराई जाएगी.जल संस्थान की यह कोशिश है कि हर किसी को साफ पानी की सप्लाई मिलती रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Drinking Water, Jhansi newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 12:54 IST