10वीं में देखा CA बनने का सपना 22 की उम्र में हासिल की टॉप 5 रैंक
CA Story: अगर आप कुछ करने की सोचो और उसी दिशा में पूरी लगन के साथ काम किया जाए, तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कहानी एक लड़की है, जो कक्षा 10वीं में सीए बनने का सपना देखा और उसे 22 साल की उम्र में पूरा कर लिया है.
![10वीं में देखा CA बनने का सपना 22 की उम्र में हासिल की टॉप 5 रैंक](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/CA-ICAI-IGNOU-Amrath-Haris-Dreamed-of-becoming-CA-in-10th-got-top-5-rank-2025-02-3d5be505d56e444781294db0e520b701-3x2.jpg)