करीब 6000 रेलवे स्‍टेशनों में फ्री में ये सुविधाएं व्‍हीलचेयर समेत कई

देशभर के 5868 रेलवे स्टेशनों पर दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिलाओं को फ्री व्हीलचेयर, लोअर बर्थ व सीट आरक्षण जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जिससे सफर आसान हो. यानी इनके बदले किसी भी तरह के चार्ज देने की जरूरत नहीं है. इसमें व्‍हीलचेयर से लेकर लोवर बर्थ तक की सुविधाएं शामिल हैं.

करीब 6000 रेलवे स्‍टेशनों में फ्री में ये सुविधाएं व्‍हीलचेयर समेत कई