SBI का वो चेयरमैन जिनके पीछे पड़े थे संजय गांधी CBI भी लगाया पर झुका न सके
Sanjay Gandhi vs SBI Chairman: संजय गांधी को शैडो प्राइम मिनिस्टर भी कहा जाता था. इंदिरा गांधी की सरकार में संजय गांधी की तूती बोलती थी. मंत्री से लेकर संतरी तक उनके दरबार में हाजिरी बजाते थे. लेकिन, उसी 70 के दशक में एक ऐसा भी अधिकारी था, जिन्होंने उनका दरबारी बनने से इनकार कर दिया था. संजय गांधी लाख कोशिशों के बाद भी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके थे.