ममता बनर्जी ने BJP नेताओं पर लगाया CBI-ED के दुरुपयोग का आरोप बोलीं- नहीं लगता इसमें मोदी का हाथ

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं का एक तबका अपने हित साधने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि राज्य में केंद्रीय एजेंसियों की कथित ज्यादतियों के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है.

ममता बनर्जी ने BJP नेताओं पर लगाया CBI-ED के दुरुपयोग का आरोप बोलीं- नहीं लगता इसमें मोदी का हाथ
हाइलाइट्सपश्चिम बंगाल विधानसभा में केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है.भाजपा ने प्रस्ताव का विरोध किया, जिसके पक्ष में 189 और विरोध में 69 मत पड़े.ममता बनर्जी ने सदन में उन्हें नहीं लगता कि केंद्रीय एजेंसियों की कथित ज्यादतियों के पीछे पीएम मोदी का हाथ है. कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि राज्य में केंद्रीय एजेंसियों की कथित ज्यादतियों के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं का एक तबका अपने हित साधने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है. केंद्रीय जांच एजेंसियों की ‘ज्यादतियों’ के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव पर बोलते हुए बनर्जी ने प्रधानमंत्री से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि केंद्र सरकार का एजेंडा और उनकी पार्टी के हित आपस में न मिलें. वहीं बीजेपी ने प्रस्ताव का विरोध किया, जिसे बाद में विधानसभा ने पारित कर दिया. प्रस्ताव के पक्ष में 189 और विरोध में 69 मत पड़े. तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष बनर्जी ने कहा, ‘वर्तमान केंद्र सरकार तानाशाहीपूर्ण तरीके से व्यवहार कर रही है. यह प्रस्ताव किसी खास के खिलाफ नहीं है, बल्कि केंद्रीय एजेंसियों के पक्षपातपूर्ण कामकाज के खिलाफ है.’ उधर विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि इस तरह का ‘सीबीआई और ईडी के खिलाफ प्रस्ताव’ विधानसभा के नियमों के खिलाफ है. बता दें कि सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियां ​​राज्य में कई मामलों की जांच कर रही हैं, जिनमें तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आरोपी हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Mamata banerjee, West Bengal BJPFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 20:01 IST