लग्‍जरी ट्रेनों के साथ आम लोगों की खास रेल भी अब पकड़ेगी रफ्तार

Rail Budget 2025: बजट में इस बार लग्‍जरी ट्रेनों के सााथ आम लोगों की खास ट्रेनों पर भी जोर दिया गया है. जहां देश में पहली बार सबसे लग्‍जरी सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन यानी वंदेभारत भारत स्‍लीपर तेजी से दौड़ेगी, वहीं मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों जनरल और स्‍लीपर कोचों की संख्‍या बढ़ाई जाएगी.

लग्‍जरी ट्रेनों के साथ आम लोगों की खास रेल भी अब पकड़ेगी रफ्तार