Fact Check: दिल्ली चुनाव रिजल्ट के बाद ताहिर हुसैन के जुलूस का दावा भ्रामक
नई दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से ताहिर हुसैन के प्रचार करने के वीडियो को चुनाव बाद की उनकी रैली का बताकर शेयर किया जा रहा है. तीन फरवरी को चुनाव प्रचार के बाद ताहिर हुसैन जेल वापस लौट गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए सशर्त कस्टडी पैरोल दी थी, जो 29 जनवरी से तीन फरवरी के लिए था.
![Fact Check: दिल्ली चुनाव रिजल्ट के बाद ताहिर हुसैन के जुलूस का दावा भ्रामक](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/fact-check-1-2025-02-3d192caeeb45432687b38fa8576f0a5c-3x2.jpg)