देश में वे कौन से राज्य हैं जहां एक भी आवारा कुत्ता नहीं है जानें इनकी संख्या काटने पर मुआवजा और कानून के बारे में सबकुछ

Stray Dogs in India: सड़कों और गलियों में घूमते आवारा कुत्तों (Dogs) के खौफ से आम आदमी से लेकर माननीय (MP and Mla) भी परेशान रहते हैं. पिछले दिनों ही कांग्रेस के एक सांसद ने संसद (Parliament) में आवारा कुत्तों की संख्या और इससे जुड़े कई सवाल पूछे थे. इसके जवाब में केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि देश में फिलहाल आवारा कुत्तों (Stray Dogs) की संख्या में कमी आई है. देश में आवारा कुत्तों की आबादी 2019 के पशुधन संगणना के मुताबिक 1.53 करोड़ थी, जबकि 2012 में ये आंकड़ा 1.71 करोड़ हुआ करती थी.

देश में वे कौन से राज्य हैं जहां एक भी आवारा कुत्ता नहीं है जानें इनकी संख्या काटने पर मुआवजा और कानून के बारे में सबकुछ
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) सहित देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ सालों से आवारा कुत्तों (Stray Dogs in India) के काटे जाने के मामले में तेजी आई है. सड़कों और गलियों में घूमते आवारा कुत्तों के खौफ से आम आदमी से लेकर माननीय भी परेशान रहते हैं. ऐसे में ही एक माननीय ने संसद (Parliament) में आवारा कुत्तों की संख्या और इसके काटने पर केंद्र सरकार (Central Government) से सवाल पूछा. केंद्र सरकार ने इसके जवाब में कहा है कि देश में फिलहाल आवारा कुत्तों की संख्या में कमी आई है. देश में आवारा कुत्तों की आबादी 2019 के पशुधन संगणना के मुताबिक 1.53 करोड़ थी, जबकि 2012 में ये आंकड़ा 1.71 करोड़ हुआ करती थी. देश में आवारा कुत्तों की संख्या का आंकड़ा पशुधन संगणना के माध्यम से एकत्रित की जाती है. यह गणना हर पांच साल के बाद होती है. संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र में केरल से कांग्रेसी सांसद थॉमस चाजिकाडन ने देश में आवारा कुत्तों की संख्या और इसके काटने पर मुआवजा को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछा था. इस पर केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने मंगलवार को लोकसभा में जवाब दिया. रुपाला ने कहा कि भारत की सड़कों पर आवारा कुत्तों की आबादी 2019 के मुताबिक 1.53 करोड़ थी, जबकि 2012 में ये 1.71 करोड़ हुआ करती थी. केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के मुताबिक, देश के 17 राज्यों में आवारा कुत्तों की संख्या 1 लाख या उससे अधिक है. (File Photo) देश में आवारा कुत्तों की संख्या केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के मुताबिक, देश के 17 राज्यों में आवारा कुत्तों की संख्या 1 लाख या उससे अधिक है. खास बात यह है कि देश के कई राज्यों जैसे, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, असम, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में आवारा कुत्तों की संख्या में कमी आई है. अगर बात उत्तर प्रदेश की करें तो साल 2012 से लेकर 2019 तक आवारा कुत्तों की संख्या में कमी आई है. यूपी में 2012 में 41.79 लाख से कम होकर 2019 में 20.59 लाख तक आवारा कुत्तों की संख्या हो गया है. किस राज्य में आवारा कुत्तों की संख्या में कमी आई है इसी तरह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में साल 2012 की आंकड़ों के मुताबिक 12.3 लाख आवारा कुत्ते थे, जो 2019 में कम होकर 8.6 लाख रह गए थे. इसी तरह बिहार में भी आवारा कुत्तों की संख्या में कमी आई है. बिहार में साल 2019 में 3.4 लाख आवारा कुत्ते बचे थे. वहीं, असम में 3 लाख, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में 2-2 लाख, झारखंड में 98 हजार और पश्चिम बंगाल में 1.7 लाख कुत्ते कम हुए हैं. किन-किन राज्यों में आवारा कुत्ते की संख्या में बढोत्तरी हुई 2019 के आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में आवारा कुत्तों की संख्या में 2.6 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके आलावा राजस्थान में 1.25 लाख, ओडिशा में 87 हजार, गुजरात में 85 हजार, महाराष्ट्र में 60 हजार, छत्तीसगढ़ में 51 हजार, हरियाणा में 42 हजार, जम्मू और कश्मीर में 38 हजार और केरल में कुत्तों की संख्या में 21 हजार की बढ़ोत्तरी हुई थी. 2019 के आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में आवारा कुत्तों की संख्या में 2.6 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है. इन राज्यों में एक भी आवारा कुत्ता नहीं देश में कुछ ऐसे भी राज्य हैं, जहां एक भी आवारा कुत्ता नहीं है. 2012 और 2019 में हुई पशुधन गणनाओं में केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में कोई भी आवारा कुत्ता नहीं पाया गया. 2019 पशुधन गणना के मुताबिक दादर और नगर हवेली और मणिपुर में भी एक भी आवारा कुत्ता नहीं मिला. हालांकि, 2012 में जारी आंकड़ों में दादर और नगर हवेली में आवारा कुत्तों की संख्या 2,173 और मणिपुर में 23 थी. ये भी पढ़ें: राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड के बाद पूरे देश में लागू हो जाएगी पुरानी पेंशन योजना! सांसद ने केंद्र से पूछा ये सवाल बता दें कि ये आंकड़े दो साल पहले पशुधन गणना के हवाले से जारी की गई थी. ये 2019 में हुई 20वीं संगणना में घटकर 1.53 करोड़ हो गई. रुपाला ने संसद में बताया कि इसकी दुर्घटनाओं के आंकड़ें नहीं रखे जाते हैं. साथ ही आवारा कुत्तों के काटने के कारण हादसे में हुए नुकसान या फिर मारे गए पीड़ितों को मुआवजा देने का कोई प्रावधान नहीं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Animal Husbandry Minister, Attack of stray dogs, Congress, Dogs, ParliamentFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 19:34 IST