Dog Lover के लिए बुरी खबर! इन डॉग ब्रीड पर भी लग गया Ban सरकार ने लिया फैसला
Ban on Pitbul dog: गोवा सरकार ने रॉटवाइलर और पिटबुल कुत्तों के पालन, बिक्री और प्रजनन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. हाल की घटनाओं के बाद यह कदम उठाया गया. मालिकों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा.
