सीपी राधाकृष्‍णन का नाम आगे कर PM मोदी ने उद्धव ठाकरे-स्‍टाल‍िन को फंसा दिया!

सीपी राधाकृष्णन का नाम एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए घोषित होना एक साधारण ऐलान नहीं है. यह विपक्षी एकता के लिए सबसे बड़ा टेस्ट है. उद्धव ठाकरे और स्टालिन की स्थिति आगे कुआं, पीछे खाई वाली है. वे चाहे जिस तरफ जाएं, बीजेपी को सियासी फायदा होना तय है.

सीपी राधाकृष्‍णन का नाम आगे कर PM मोदी ने उद्धव ठाकरे-स्‍टाल‍िन को फंसा दिया!