दिल्ली झीलों की शहर तो गुरुग्राम बना जलग्राम बारिश का कहर जारी IMD का अलर्ट
दिल्ली झीलों की शहर तो गुरुग्राम बना जलग्राम बारिश का कहर जारी IMD का अलर्ट
Today Weather: दिल्ली ही नहीं लगभग पूरे उत्तर भारत में पिछले पिछले एक से डेढ़ हफ्ते से बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि यह दौर 17 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है. देश की राजधानी दिल्ली और में बारिश का आलम यह है कि मानों सड़कों पर नदियां बह रही हों. कमर से ज्यादा पानी भर आया है. रिहायसी इलाका, गुरुग्राम का एक इलाका जहां के फ्लैट्स भारत के सबसे महंगे दामों 100 करोड़ रुपये तक बिके थे, वहां भी कमर से पानी भरा हुआ था.
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है. मानो इंद्रदेव प्रलय लाने की प्लानिंग कर ही चुके हों. कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन, द्वारका, उत्तम नगर, कालिंदी कुंज, से लेकर गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में सोमवार को भारी बारिश ने ऐसा कहर मचाया, सड़कें जलमग्न हो गईं. गाड़ियां रेंगती हुई दिखी. कुछ ऐसा ही हाल ही उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों का. उधर तो मानों बारिश ने रौद्ररुप ही ले लिया हो. पहाड़ों पर बारिश से फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड का कहर जारी है. मालूम हो कि मौसम विभाग (आईएमडी) ने पश्चिमी हिमालयी रिजन में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली बारिश में बारिश का हाल
पिछले एक हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है. आईएमडी ने बताया कि यह दौर 17 अगस्त तक जारी ही रहेगा. दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार को दिनभर छिंटपुट बारिश होती रही. लेकिन शाम को बारिश काफी तेज हुई, जिससे सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक का एडवाइजरी भी जारी किया है. लोगों से अपील करके हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि लगातार बारिश और आगामी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए ट्रैफिक रूटों में काफी बदलाव किया गया है. तो किसी प्रकार की दिक्कत सामना न करना पड़े.
दिल्ली के अलावे यहां भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग दिल्ली के अलावा अगले 24 घंटों में इन राज्यों के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम ने पूर्वी राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उधर नॉर्थ ईस्ट में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, दार्जिलिंग में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
नॉर्थ इंडिया में 24 घंटे में बारिश का हाल
नॉर्थ इंडिया में बारिश का दौर जारी है. आईएमडी ने ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी जारी किया है. वहीं, पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, कर्नाटक के दक्षिण वाले भाग के अंदरुनी हिस्सों में भी बारिश का अलर्ट है. उधर, राजस्थान के कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, केरल, तमिलनाडु, रायलसीमा और दक्षिण कर्नाटक के आंतरिक भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है.
Tags: Delhi Rain, Delhi weather, IMD alert, IMD forecastFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 05:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed