पूरब मजबूत तो भारत टॉप पर जयशंकर ने समझाई PM मोदी के मिशन पूर्वोदय की कहानी
पूरब मजबूत तो भारत टॉप पर जयशंकर ने समझाई PM मोदी के मिशन पूर्वोदय की कहानी
Mission Purvodaya: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मोदी सरकार का रिकॉर्ड ही दुनिया में प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा की गारंटी है. जयशंकर ने कहा कि डबल इंजन ओडिशा में भी सफल होगा. पूर्वी राज्यों का रिवाइवल विकसित भारत के लिए जरूरी. विकसित भारत के लिए पूर्वोदय प्लान मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का महत्वपूर्ण लक्ष्य है.
भुवनेश्वर. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि विकसित भारत की दिशा में पिछले सालों में प्रवासियों ने योगदान दिया है. यह प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) में एक एग्जीबिशन भी बताता है कि प्रवासियों का कितना योगदान दिया है. यह कोई नई बात नहीं है. आजकल ग्लोबलाइज्ड दुनिया है. जयशंकर ने कहा कि निवेश हो, तकनीक हो एक दूसरे से सीखने को बेस्ट प्रैक्टिस हो, एक देश से दूसरा देश बहुत कुछ सीख सकता है, समझ सकता है. विकसित भारत में सबका योगदान है, जिनकी क्षमता है और जिन्हें उत्साह है और आशा भी है, ऐसे लोग को प्रोत्साहित करना होता है. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन से ओडिशा के अलावा पूरे दुनिया में असर होगा.
पूर्वोदय प्लान
मुझे लगता है कि मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल में मिशन पूर्वोदय महत्वपूर्ण लक्ष्य है. भारत का इतिहास देखें तो पूरब के क्षेत्र जब बलवान थे और उनमें क्षमता थी और पूर्व में प्रगति थी तब भारत भी पूरी दुनिया में छाया हुआ था. गुलामी के वक्त में पूर्वी क्षेत्र पर नकारात्मक प्रभाव रहा. पूर्वोदय का रिवाइवल विकसित भारत का बहुत बड़ा भाग है और इसमें ओडिशा केंद्र है. ओडिशा में प्राकृतिक संसाधन, ओडिशा की खनिज संपदा, इनका टैलेंट और उड़िया लोगों ने अलग अलग क्षेत्र में पहचान बना रखा है. पीएम ने भी कहा कि ओडिशा के टैलेंट का पूरा उपयोग करें और यहां के पर्यटन का उपयोग करें. प्रवासी भारतीय मिशन के जरिये ओडिशा की दुनिया के सामने लाभ होगा.
ओडिशा और एक्ट ईस्ट पॉलिसी
इस संबंध दक्षिण पूर्वी एशिया से भी है और अब नई कनेक्टिविटी भी बन रही है. एक समय था जब भारत के बड़े बंदरगाह एक वक्त में पूरब में थे लेकिन अंग्रेजों ने उन्हें बंद कर दिया था और पश्चिम में ले गए. अब बंगाल की खाड़ी में नए बंदरगाह बन रहे है और नई कनेक्टिविटी बन रहे हैं और शिपिंग लाइन आ रही है. पूरब में व्यापार और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना चाहते हैं. हमारे लिए लुक ईस्ट के देश ऑस्ट्रेलिया तक और अमेरिका के पश्चिम तट तक हमारे लिए प्राकृतिक पार्टनर है. हम ओडिशा को आगे बढ़ाना चाहेंगे. डबल इंजन बाकी राज्यों में भी सफल रहा है और हमें विश्वास है कि ओडिशा में भी सफल होगा.
दिल्ली चुनाव: 5500 काटो, 13000 जोड़ो, नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल क्यों डर रहे?
दुनिया में प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा
जयशंकर ने कहा कि सभी प्रवासी मोदी की गारंटी जानते हैं. मोदी की गारंटी यूक्रेन में भी देखी है, इजराइल में भी देखा है. सूडान में भी देखा है. वह जानते हैं कि कुछ दुर्घटना होगी और कोई आपातकालीन स्थिति खड़ी होगी तो भारत सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी. यह हमारा रिकॉर्ड है और हमारा रिकॉर्ड ही आश्वासन है.
Tags: EAM S Jaishankar, S JaishankarFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 21:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed