तेजस्वी यादव ने दिए घाव राहुल गांधी के सिपहसालार का बयान क्या मरहम बनेगा

Bihar Politics: तेजस्वी यादव के इंडिया गठबंधन पर दिए बयान पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दे दिया बड़ा बयान. कहा- बिहार में अलायंस है और रहेगा. क्या राहुल गांधी खुश होंगे?

तेजस्वी यादव ने दिए घाव राहुल गांधी के सिपहसालार का बयान क्या मरहम बनेगा
Bihar Politics: बिहार की सियासत में भी अब धीरे-धीरे गर्मी आने लगी है. आरजेडी और कांग्रेस के रिश्ते को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. बिहार की राजनीति में कांग्रेस और आरजेडी के रिश्ते में कड़वाहट की खबरें लगातार आ रही हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव के इंडिया अलायंस पर दिए हालिया बयान के बाद तो राजनीति और गर्म हो गई है. हालांकि, कांग्रेस और आरजेडी के रिश्ते को लेकर अब बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी बड़ा बयान दे दिया है. सिंह ने साफ-साफ बोला कि आरजेडी के साथ गठबंधन है और आगे भी रहेगा. हमलोग मिलकर बिहार से एनडीए को उखाड़ फेकेंगे. इस बयान के बाद क्या राहुल गांधी खुश हो जाएंगे? अखिलेश प्रसाद सिंह ने न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में साफ किया कि तेजस्वी यादव से इस बारे में हमारी बात हुई है. सिंह ने कहा, ‘तेजस्वी ने कभी भी नहीं कहा कि बिहार में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. मीडिया में क्या चल रहा है, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. सही बात यह है कि तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों दिल्ली चुनाव अलग-अलग क्यों लड़ रही है, जबकि दोनों इंडिया गठबंधन में हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अलायंस तो लोकसभा चुनाव तक था. यह बात मैं भी कह रहा हूं. ‘ क्या कांग्रेस का आरजेडी के साथ गठबंधन टूट गया? सिंह ने आगे कहा, ‘इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी का अलायंस लोकसभा चुनाव तक ही था. दिल्ली में जरूर इंडिया गठबंधन साथ-साथ चुनाव लड़ी थी, लेकिन पंजाब में तब भी आप और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़े. बिहार में तो इंडिया अलायंस बनने से पहले ही आरजेडी और कांग्रेस में गठबंधन है. कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट मिलकर पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे और बीजेपी और जेडीयू को हराएंगे.’ आरजेडी-कांग्रेस अलायंस पर अखिलेश सिंह का बयान बता दें कि गुरुवार को आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युजंय तिवारी ने यह बोलकर खलबली मचा दी कि कांग्रेस को बिहार में 70 नहीं 243 सीटों पर तैयारी करनी चाहिए. तिवारी ने कहा, ‘कांग्रेस पहले अपनी जमीनी हकीकत जान ले. कांग्रेस को 270 सीट से कम पर तैयारी नही करनी चाहिए. तब ना वो किसी का मदद करेंगे. इससे पहले भी उनको 70 सीट दिया गया था. क्या हुआ सबने देखा. कांग्रेस को अपनी जमीनी हकीकत जान लेना चाहिए.’ तेजस्वी यादव के बयान के बाद अखिलेश प्रसाद सिंह का बयान बेशक कांग्रेस के लिए थोड़ी राहत देने वाली खबर है. लेकिन, दोनों पार्टी के नेताओं के बयानों से लगता है कि आने वाले दिनों में बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर दोनों में खटपट हो सकती है. अखिलेश यादव अभी भले ही इंडिया अलायंस पर दिए तेजस्वी के बयान का बचाव कर रहे हैं. लेकिन, कांग्रेस के अन्य नेताओं ने तेजस्वी यादव के बयान को गंभीरता से लिया है. अखिलेश प्रसाद सिंह भी बोल चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी थोड़े ही कमजोर पार्टी है? वहीं,  कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने भी तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार कर साफ कर दिया है कि कांग्रेस को कोई हल्के में न ले. जो हल्के में लेता है उसे हमलोग भी हल्के में लेते हैं. Tags: Bihar Congress, Bihar politics, RJD newsFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 21:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed