रसेल की सुनील नरेन से मार्मिक अपील- वेस्टइंडीज को खुश होने का एक मौका दे दो
रसेल की सुनील नरेन से मार्मिक अपील- वेस्टइंडीज को खुश होने का एक मौका दे दो
आंद्रे रसेल और सुनील नरेन आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं. केकेआर आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी है और इसकी बहुत बड़ी वजह सुनील नरेन का खेल है.
नई दिल्ली. सुनील नरेन की फॉर्म खेल देखकर वेस्टइंडीज का हर क्रिकेटप्रेमी उन्हें नेशनल टीम में चाहता है. वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल से लेकर आंद्रे रसेल जैसे साथी क्रिकेटर भी इनमें शामिल हैं. लेकिन सुनील नरेन ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास से वापसी ना करने का मन बना लिया है. इसे देखते हुए अब आंद्रे रसेल ने भी नरेन से खास अपील की है.
आंद्रे रसेल और सुनील नरेन आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं. केकेआर आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी है और इसकी बहुत बड़ी वजह सुनील नरेन का खेल है. इसी खेल को देखकर आंद्रे रसेल ने कहा कि नरेन संन्यास से वापसी कर कैरेबियाई देशों को खुश होने का मौका दे सकते हैं. सुनील नरेन ने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
Team India Coach: पोंटिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया के एक और दिग्गज का कोच बनने से इनकार, फ्लेमिंग भी मुश्किल…
आंद्रे रसेल ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के शो क्रिकेट लाइव पर कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं सुनील के लिए बहुत खुश हूं. टूर्नामेंट में 500 रन के करीब पहुंचना कोई मजाक नहीं है. वह टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं. इस नाते चार ओवर बॉलिंग करते हैं और इस सत्र में 16 विकेट ले चुके हैं. यह बताता है कि वे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं.’
आंद्रे रसेल ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिए उनसे वापसी की गुजारिश की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगाता है उन्हें वापसी के बारे में सोचना चाहिए. टीम चयन से दो सप्ताह पहले मैं उनका मन टटोलने की कोशिश कर रहा था. (शेरफेन) रदरफोर्ड और मैंने उनसे बात करने की कोशिश की और कहा कि सिर्फ इस विश्व कप के लिए क्या आप संन्यास वापस ले सकते हैं. लेकिन इसका सकारात्मक जवाब नहीं मिला.’
ऑलराउंडर रसेल कहते हैं, ‘सुनील ऐसे खिलाड़ी हैं जिसकी कमी टीम को महसूस हो रही है. लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने अपना मन बना लिया है और मैं भी उसके निर्णय का सम्मान करता हूं. मेरा मानना है कि अगर वह अपना फैसला बदलते हैं तो पूरा वेस्टइंडीज खुश होगा.’ सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में 13 मैच में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 482 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 179.85 का रहा है. नरेन ने 22 की औसत से 16 विकेट भी लिए हैं.
Tags: Andre Russell, IPL 2024, Sunil narine, T20 World Cup, West indiesFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 23:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed